डेटिंग एप पर मुलाकात, मिलने के बहाने बुलाकर बनाए संबंध... DU की छात्रा ने युवक पर लगाए आरोप

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने एक युवक पर रेप के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में छात्रा ने कहा है कि आरोपी एक डेटिंग एप पर मिला था. इसके बाद उसने मिलने के बहाने बुलाया और जबरन संबंध बनाए. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
डेटिंग एप पर हुई थी मुलाकात. (Representational image) डेटिंग एप पर हुई थी मुलाकात. (Representational image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की छात्रा ने एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा के मुताबिक, आरोपी से उसकी पहचान एक मोबाइल ऐप के जरिए हुई थी, जिसके बाद युवक उससे मिलने पहुंचा और अपने आवास पर ले जाकर जबरन संबंध बनाए. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके का है. पीड़ित छात्रा ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. शिकायत में उसने कहा है कि 17 जनवरी 2023 को डेटिंग ऐप के जरिए एक युवक से पहचान हुई थी. इसके बाद उससे बातचीत होने लगी.

Advertisement

इसके बाद 18 जनवरी 2023 को उसने देर रात में मिलने के लिए दबाव डाला. पहले तो पीड़िता ने मिलने से मना कर दिया. वहीं इसके बाद एक चाय की दुकान पर वह मिलने के लिए तैयार हो गई. छात्रा जब युवक से चाय की दुकान पर मिलने पहुंची तो वहां काफी देर हो गई. 

इसके बाद आरोपी युवक उसे रात करीब तीन बजे दिल्ली के बसंत नगर स्थित अपने आवास पर ले गया. वहां उसने छात्रा के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. सुबह होने पर छात्रा जैसे तैसे अपने घर पहुंची और पूरी बात परिजनों को बताई.

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

इस मामले की शिकायत छात्रा ने पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत गुलाबी बाग थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement