Omicron in Delhi: दिल्ली में Omicron का कम्युनिटी स्प्रेड, किन बातों से रहें सावधान, कैसे करें बचाव? जानें एक्सपर्ट्स से

Omicron in Delhi: राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. एक्सपर्ट का मानना है कि ओमिक्रॉन बाकी वैरिएंट की तुलना में कम गंभीर है. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि इससे सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि अभी हमारे पास ज्यादा डेटा नहीं है.

Advertisement
दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 320 केस आ चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 320 केस आ चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • बुजुर्गों और बीमारों को ज्यादा खतरा
  • अस्पताल का बोझ भी बढ़ सकता है

Omicron in Delhi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 57 नए मामले सामने आ हैं. राजधानी में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 320 हो गई है. एक दिन पहले 25 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बताया कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव आ रहे 54 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं. उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. यानी, जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है वो भी अब ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि अभी जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. कई एक्सपर्ट भी इस बात को मानते हैं कि ओमिक्रॉन कोरोना के बाकी वैरिएंट की तुलना में कम गंभीर है. हालांकि, इससे बचना जरूरी है. एक्सपर्ट का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से तो बचना ही चाहिए, लेकिन साथ ही बुजुर्गों और बीमार को घर से बाहर निकलने से भी बचने की जरूरत है.

कम्युनिटी स्प्रेड के दौरान कैसे बचें?

- राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि विदेशों से जो डेटा सामने आया है, उससे पता चलता है कि ओमिक्रॉन हल्के लक्षण वाला है, लेकिन अभी भारत का डेटा नहीं है. हालांकि, ये अभी भी बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए खतरनाक है.

Advertisement

- सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डॉ. जुग किशोर ने कहा कि एचआईवी या किसी दूसरे संक्रमण से संक्रमित लोगों को बाहर निकलने से बचना चाहिए. ऐसे लोग अपनी दवाएं समय पर लें और भरपूर नींद लें.

ये भी पढ़ें-- दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने मेट्रो का सफर किया धीमा, बढ़ाई गई सख्ती

बढ़ सकता है अस्पतालों पर बोझ

होली फैमिली हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुमित रे का कहना है कि ओमिक्रॉन से अस्पतालों पर बोझ बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के कारण कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी. ज्यादातर देशों में डेल्टा की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है. 

उन्होंने कहा कि अगर फ्रांस की तरह भारत में भी हर दिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आते हैं और ओमिक्रॉन के कारण 7 में से 1 या 8 में से 1 मरीज को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी तो ये संख्या काफी ज्यादा होगी.

दिल्ली में गुरुवार को मई के बाद सबसे ज्यादा केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों (Coronavirus in Delhi) में तेजी आ गई है. गुरुवार को यहां 1,313 नए मामले सामने आए जो 26 मई के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 1.73 फीसदी हो गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement