कोरोना से जंग: मेट्रो में आज से एक सीट छोड़कर बैठना होगा, बदल गए ये नियम

कोरोना वायरस को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी नई एडवाइजरी जारी की है. अब मेट्रो में सबको एक सीट छोड़कर बैठना होगा. यह नियम आज से लागू हो गया है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो ने जारी की है एडवाइजरी (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली मेट्रो ने जारी की है एडवाइजरी (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

  • देशभर में अब तक कोरोना के 195 केस
  • दिल्ली मेट्रो ने जारी की है ट्रैवल एडवाइजरी

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 195 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है. कोरोना को रोकने के लिए सरकारें कई कदम उठा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी नई एडवाइजरी जारी की है. अब मेट्रो में सबको एक सीट छोड़कर बैठना होगा. यह नियम आज से लागू हो गया है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही करें. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्रीगण मेट्रो में सफर करते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें. मेट्रो में या स्टेशन पर यात्रा करते समय कृपया एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.

मेट्रो में होगी रैंडल थर्मल स्कैनिंग

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी की गई 8 प्वाइंट एडवाइजरी के मुताबिक, मेट्रो में अब खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और बैठते वक्त भी यात्रियों को बीच में एक सीट छोड़कर बैठने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों की रैंडल थर्मल स्कैनिंग सभी मेट्रो स्टेशनों पर की जाएगी. यदि किसी को बुखार है या कोरोना वायरस का कोई लक्षण दिखाई देता है, तो उसे चिकित्सा परीक्षण और क्वारनटीन के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement

कोरोना की वजह से खाने-पीने की चीजें न करें स्टॉक, PM मोदी बोले- ये जरूरी नहीं

इन स्टेशन पर नहीं रूकेगी मेट्रो

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि जिन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ होगी यानी जहां यात्रियों के बीच 1 मीटर की अपेक्षित दूरी नहीं होगी वहां मेट्रो नहीं रुकेगी. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों या समान लक्षण वाले यात्रियों को किसी भी मोड से यात्रा ना करने की सलाह दी जाती है. डीएमआरसी ने कहा कि वैश्विक संकट से निपटने के लिए हम सभी को संकल्प करना चाहिए और इसके प्रसार को कम करने के लिए सहयोग करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement