कोरोना: Pandemic से Endemic की तरफ दिल्ली, देश में 24 घंटे में 18,711 केस

देश में अबतक कोरोना के कुल 1,12,10,799 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या 1,08,68,520 हो गई है. कोरोना से देश में मौत के आंकड़ों की बात करें तो यह 1,57,756 हो गई है जबकि देश में फिलहाल 1,84,523 सक्रिय मामले हैं.

Advertisement
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. (फाइल फोटो) देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • देश में 24 घंटे के अंदर 18,711 केस
  • 100 लोगों की कोरोना से गई जान
  • दिल्ली में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,711 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 100 लोगों की मौत हुई है. वहीं,  14,392 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में अबतक कोरोना के कुल 1,12,10,799 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या 1,08,68,520 हो गई है. कोरोना से देश में मौत के आंकड़ों की बात करें तो यह 1,57,756 हो गई है जबकि देश में फिलहाल 1,84,523 सक्रिय मामले हैं. अबतक  2,09,22,344 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है.

Advertisement

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में नवंबर में संक्रमण दर 16% थी जबकि पिछले 2 महीने से संक्रमण दर 1% से नीचे दर्ज हो रही है. कल 90 हजार से ज़्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में हुए हैं और संक्रमण दर 0.3% दर्ज हुई है. संक्रमण दर के ऊपर नीचे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. WHO ने कहा था कि संक्रमण दर 5% से नीचे रहनी चाहिए जबकि दिल्ली में संक्रमण दर पिछले दो महीने से 1% से कम है. 

उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी है. अस्पतालों में जितने बेड्स हैं उनमें 10% बेड्स पर भी मरीज भर्ती नहीं है, 90% बेड्स खाली हैं. इसके अलावा अस्पतालों और डिस्पेंसरी में टेस्ट काफी बड़ी संख्या में किए जा रहे हैं. देशभर से 6 गुना टेस्ट दिल्ली में हो रहे हैं. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के अलावा वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है. फिलहाल पैनिक वाली कोई बात नहीं है क्योंकि कोरोना काफी कम हो गया है. 

Advertisement

दिल्ली में Pandemic(महामारी) फेज खत्म हो रहा है, और Endemic फेज में जा रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि Endemic फेज में कोई भी महामारी एक बार आती है लेकिन उसके बाद हर साल कुछ केस जरूर रिपोर्ट होते हैं. जैसे दिल्ली में 10 साल पहले स्वाइन फ्लू आया था लेकिन अब भी साल में कोई न कोई केस सामने आ ही जाता है. ऐसा नहीं लगता कि कोरोना एकदम से खत्म होने वाला है, कुछ मामले दर्ज होते रहेंगे और कोरोना के साथ जीना सीखना पड़ेगा. पिछले 1 साल की सबसे बड़ी सीख यही है कि मास्क ज़रूर लगाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement