क्या दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वोट डालने पहुंचे कोरोना मरीज़?

दिल्ली उपचुनाव में वोटिंग का समय भी बढ़ाया गया था, वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक था. आखिरी के 1 घंटे की वोटिंग को कोरोना के मरीजों के लिये रखा गया था. यानी सुबह 7:30 से शाम 4:30 बजे तक नॉर्मल वोटिंग हुई. उसके बाद, शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए वोट देने का समय रखा गया था. 

Advertisement
एमसीडी उपचुनावों में कोरोना मरीजों ने नहीं डाला वोट एमसीडी उपचुनावों में कोरोना मरीजों ने नहीं डाला वोट

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना काल का पहला चुनाव हुआ, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज़ों को भी वोट डालने का अधिकार दिया गया था. दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में 4:30 से 5:30 बजे तक का समय कोरोना मरीज़ों के मतदान करने के लिए तय किया गया था. कोरोना के चलते पोलिंग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 1000 वोटर्स पर एक पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे, जबकि पहले 1200-1500 वोटर्स पर एक पोलिंग स्टेशन होता था.

Advertisement

दिल्ली उपचुनाव में वोटिंग का समय भी बढ़ाया गया था, वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक था. आखिरी के 1 घंटे की वोटिंग को कोरोना के मरीजों के लिये रखा गया था. यानी सुबह 7:30 से शाम 4:30 बजे तक नॉर्मल वोटिंग हुई. उसके बाद, शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए वोट देने का समय रखा गया था. 

शालीमार बाग वार्ड में कुल 10 और कल्याणपुरी वार्ड में 2 कोरोना मरीज़ हैं. लेकिन एक भी कोरोना मरीज़ वोट डालने नहीं पहुंचा. इसके अलावा रोहिणी, त्रिलोकपुरी और चौहान बांगर वार्ड में एक भी कोरोना मरीज़ नहीं है.

कोरोना के मद्देनजर पोलिंग स्टेशन पर सभी सुविधाएं थीं. वोटिंग बूथ पर प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर दिया गया और फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया था. प्रत्येक वोटर को दस्ताने दिये गए थे ताकि ईवीएम में बटन दबाने से संक्रमण का खतरा न हो.

Advertisement

दिल्ली में एमसीडी के पांच वार्डों में आज उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. दिल्ली के जिन वार्ड में वोटिंग हुई, उनमें वार्ड नंबर 32एन, (रोहिणी-सी), वार्ड नंबर 62एन, (शालीमार बाग नॉर्थ) उत्तरी दिल्ली में, वार्ड नंबर 02-ई (त्रिलोकपुरी), वार्ड नंबर 08-ई (कल्याणपुरी) और वार्ड नंबर 41-ई (चौहान बांगर) पूर्वी दिल्ली की सीटें शामिल हैं. शाम तक पांच वार्ड मिलाकर कुल 50.86% वोटिंग हुई. सबसे अधिक कल्याणपुरी वार्ड में 59.19% वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम शालीमार बाग वार्ड में 43.23% मतदान हुआ.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 28 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.34 फीसदी दर्ज हुई है. 26 फरवरी कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गयी थी, जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक थी. इससे पहले 29 जनवरी को 0.42 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई थी. वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1335 हो गयी है, जबकि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 691 तक पहुंच गया है.

दिल्ली में 28 फरवरी से पहले 31 जनवरी को सबसे अधिक 1361 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 197 नए मामले सामने आए हैं और 1 मरीज़ की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 168 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है.

Advertisement

दिल्ली सरकार द्वारा 20 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक़ देश की राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 310 एक्टिव मरीज़ बढ़ गए हैं. साथ ही होम आइसोलेशन में 261 कोरोना मरीज़ों की बढ़ोतरी हुई है.

पिछले एक हफ्ते में मामले

20 फरवरी - 62063 टेस्ट, 152 मामले, 1 मौत

एक्टिव केस- 1025(होम आइसोलेशन - 430)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 407 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

21 फरवरी - 63813 टेस्ट, 145 मामले, 2 मौत

एक्टिव केस- 1071(होम आइसोलेशन - 467)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 422 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

22 फरवरी - 42242 टेस्ट, 128 मामले, 1 मौत

एक्टिव केस- 1041(होम आइसोलेशन - 471)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

23 फरवरी - 58327 टेस्ट, 145 मामले, 2 मौत

एक्टिव केस- 1054(होम आइसोलेशन - 472)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

24 फरवरी - 56168 टेस्ट, 200 मामले, 2 मौत

एक्टिव केस- 1137(होम आइसोलेशन - 499)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 437 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

25 फरवरी - 63998 टेस्ट, 220 मामले, एक भी मौत नहीं, 

Advertisement

एक्टिव केस- 1169 (होम आइसोलेशन - 536)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 412 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

26 फरवरी - 62768 टेस्ट, 256 मामले, 1 मौत 

एक्टिव केस- 1231(होम आइसोलेशन - 574)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 400 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

27 फरवरी - 67483 टेस्ट, 243 मामले, 3 मौत 

एक्टिव केस- 1307(होम आइसोलेशन - 627)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 436 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

28 फरवरी - 57772 टेस्ट, 197 मामले, 1 मौत 

एक्टिव केस- 1335(होम आइसोलेशन - 691)

इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 446 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

दिल्ली में नवंबर 2020 के बाद से ही टेस्टिंग बड़े स्तर पर की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 57,782 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अबतक कुल 6,39,289 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,27,044 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10910 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 1,23,80,699 लोगों का अबतक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement