दिल्ली में कोरोना की डबल स्पीड, 10 दिन में दोगुने हुए अस्पतालों में मरीज, संक्रमण दर और कंटेनमेंट जोन

देशभर में आए कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,167 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 15,549 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 35 हजार 510 हो गए हैं. वहीं, संक्रमण दर 6.14% हो गई है. एक्टिव केस की बात करें तो देश में सक्रिय कोविड मामले 1 लाख 34 हजार 933 से बढ़कर 1,35,510 हो गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां संक्रमण दर 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है. यह पिछले 6 महीनों में सबसे उच्चतम स्तर पर है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर दोगुनी हो गई है. कोरोना के नए केस पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हो गए हैं. एक्टिव केस की संख्या ने 8 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार तक दिल्ली में 8045 एक्टिव मरीज हैं.

Advertisement

दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 14.97 फीसदी हो गई है. इससे पहले 22 जनवरी को संक्रमण दर 16.36 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोना के 2423 नए मामले दर्ज  हुए हैं, जो 3 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 3 फरवरी को 2668 केस दर्ज हुए थे.

अगस्त के महीने में कोरोना के 3771 एक्टिव मरीज़ बढ़े हैं. दिल्ली में 1 अगस्त को 4274 एक्टिव केस थे, जो 7 अगस्त में बढ़कर 8045 हो गए हैं. संक्रमण दर 10 दिन में लगभग दोगुनी हो गयी है. 29 जुलाई को संक्रमण दर 7.36% थी, जो 7 अगस्त तक बढ़कर करीब 15% हो गयी है.

अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़े पर नजर डालें तो 2.73%(29 जुलाई) से बढ़कर 4.93%(7 अगस्त) हो गया है. पिछले 10 दिन में ही कन्टेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर 228 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना से पिछले 10 दिनों में 22 लोगों ने जान गंवाई है.

Advertisement

देशभर में आए कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,167 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 15,549 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 35 हजार 510 हो गए हैं. वहीं, संक्रमण दर 6.14% हो गई है.

एक्टिव केस की बात करें तो देश में सक्रिय कोविड मामले 1 लाख 34 हजार 933 से बढ़कर 1,35,510 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में 4 करोड़ 41 लाख 61 हजार 899 मामले आ चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 लाख 26 हजार 730 हो गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement