कोरोना: दिल्ली पुलिस ने एक दिन में काटे 1000 चालान, 41 दिन में एक लाख से ज्यादा पर कार्रवाई

डीसीपी/ पीआरओ दिल्ली चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से 30 मई तक कुल 1,06,558 चालान जारी किए गए हैं.

Advertisement
कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन करने वालों के कटे चालान (फाइल फोटो) कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन करने वालों के कटे चालान (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • ठगी करने के आरोप में 366 गिरफ्तार
  • 1 महीने में तकरीबन 600 एफआईआर दर्ज
  • 1150 मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किए गए

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना की दूसरी वेव में कोविड-19 मरीजों के परिजनों के साथ ठगी करने के आरोप में 366 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे 1 महीने में तकरीबन 600 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 1150 मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किए गए हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच साइबर सेल और जिला पुलिस की अलग-अलग 50 से ज्यादा टीमें काम कर रही थीं. 

Advertisement

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने 480 से ज्यादा बैंक खाते सील किए हैं. इन खातों में तकरीबन एक करोड़ 19 लाख रुपए जमा थे, जो दिल्ली पुलिस ने फ्रीज़ करवा दिए हैं. ताकि आरोपी इन पैसों को बैंक खातों से ना निकाल सके. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने ऐसे 250 मोबाइल नंबरों की पहचान की है जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान सोशल मीडिया पर  मदद देने के नाम पर वायरल हो रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने कोरोनावायरस के दौरान जिन लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा था उनके लिए बकायदा दिल्ली पुलिस की कोविड-19 लाइन भी शुरू की थी ताकि लोग पीड़ित अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दिल्ली पुलिस को आसानी से दे सकें. इससे पहले राजधानी दिल्ली में बीते 31 मार्च को मास्क नहीं पहनने पर 1,091 और सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों का उल्लंघन करने पर 16 अन्य पर जुर्माना लगाया गया था.

Advertisement

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है. पुलिस आंकड़ों के मुताबिक 30 मार्च को 920 लोगों को मास्क लगाने और 19 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन का दोषी पाया गया. नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने इन सब पर जुर्माना लगाया. वहीं डीसीपी/ पीआरओ दिल्ली चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से 30 मई तक कुल 1,06,558 चालान जारी किए गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement