कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने शीला दीक्षित को श्रद्धाजंलि दी. राहुल गांधी शीला दीक्षित के निधन के 6 दिन बाद उन्हें श्रद्धाजंलि देने पहुंचे.
दरअसल, विदेश में होने के कारण राहुल गांधी शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. राहुल गांधी गुरुवार को ही विदेश से लौटे हैं. जिसके बाद उन्होंने आज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. इसके साथ ही उन्होंने शीला के बेटे संदीप दीक्षित से मुलाकात भी की.
बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीली दीक्षित का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. शीला दीक्षित गांधी परिवार की करीबी नेता मानी जाती थी. यही वजह रही थी कि जब सोनिया गांधी ने 1998 में कांग्रेस की कमान संभाली तो शीला दीक्षित को उन्होंने दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया.
साल 1998 के विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पंजाबी और ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए सोनिया गांधी ने शीला दीक्षित पर दांव लगाया और उनका ये दांव सटीक भी बैठा. उस वक्त कांग्रेस में कई बड़े नेता थे लेकिन बावजूद इसके सोनिया गांधी की पहली पसंद शीला दीक्षित बनीं.
सुशांत मेहरा