शुक्रवार को दिन भर की राजनीतिक गहमागहमी के बाद शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के एक रेस्तरां में डिनर करने पहुंचे. राहुल गांधी का ये डिनर काफी खास था, साथ ही इस डिनर में राहुल का साथ दे रहे गेस्ट भी बेहद खास थे. ये गेस्ट थे देश के अलग-अलग इलाकों से आए सात कॉलेज स्टूडेंट.
राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम ने देश भर से इन युवाओं को राहुल के साथ डिनर के लिए बुलाया था. बता दें कि राहुल गांधी का ऑफिस लोकसभा चुनाव से पहले समाज के अलग-अलग लोगों के साथ उनकी अनौपचारिक मीटिंग अरेंज करवा रहा है. शुक्रवार को ये मीटिंग रखी गई थी लोधी कॉलोनी स्थित पिंग्स कैफे में.
मुंबई, दिल्ली, असम, केरल, यूपी की छात्र-छात्राओं से राहुल गांधी ने डिनर के टेबल पर मुलाकात की. ये सारे स्टूडेंट्स कॉलेज जा रहे हैं और देश-दुनिया की राजनीति से इनका नया-नया वास्ता हो रहा है. राहुल गांधी जब रात लगभग 8 बजे रेस्तरां में दाखिल हुए तो स्टूडेंट्स की खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा. हाथ मिलाकर परिचय से शुरू हुआ ये सिलसिला दुनियादारी पर गपशप के साथ खत्म हुआ. इस दौरान राहुल ने युवाओं से खूब बातें कीं. उनका नजरिया जाना और लजीज भोजन का भी लुत्फ उठाया. राहुल के साथ छात्रों ने आइस्क्रीम का लुत्फ भी उठाया.
इस दौरान कैफे के बाहर एनएसजी की टीम तैनात रही. कई लोगों को तो होटल के बाहर सुरक्षा का ये भारी ताम-झाम तो समझ में ही नहीं आया. माना जा रहा है कि राहुल गांधी आगे भी समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ ऐसी ही बैठकें करेंगे. राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार अचानक कभी किसी ढाबे पर तो किसी रेस्टोरेंट में जाकर लोगों को चौंका चुके हैं.
aajtak.in