CM रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की रखी मांग

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि महाराजा अग्रसेन एक पूजनीय ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं, जिनकी समाज कल्याण, आर्थिक न्याय और सामाजिक समरसता में गहरी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की विरासत का भारत, विशेष रूप से दिल्ली के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है.

Advertisement
 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (तस्वीर: PTI) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (तस्वीर: PTI)

अनमोल नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस ऐतिहासिक स्थान को एक महान समाज सुधारक और आर्थिक दूरदर्शी महाराजा अग्रसेन के नाम पर समर्पित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि महाराजा अग्रसेन एक पूजनीय ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं, जिनकी समाज कल्याण, आर्थिक न्याय और सामाजिक समरसता में गहरी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की विरासत का भारत, विशेष रूप से दिल्ली के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है.

Advertisement

पत्र में रेखा गुप्ता ने लिखा है. “पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ करना उनकी सेवाओं को एक उचित श्रद्धांजलि होगी और यह दिल्ली के लाखों निवासियों की भावनाओं के अनुरूप भी होगा, जो उन्हें अत्यंत श्रद्धा और सम्मान से देखते हैं.”

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से इस प्रस्ताव पर शीघ्र और सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर तेजी से कार्रवाई कर दिल्लीवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement