दिल्ली में पत्रकारों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र, कल CM केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

सोमवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस बाबत राजकीय सर्वोदय बाल/कन्या विद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

Advertisement
CM अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) CM अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • शुरू में 45+ का होगा वैक्सीनेशन
  • पत्रकारों के साथ, परिवार भी लगवा सकेंगे टीका
  • वैक्सीन स्टॉक आने पर 18+ भी करा सकेंगे टीकाकरण

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दिल्ली सरकार ने पत्रकारों के लिए कोविड को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष टीकाकरण व्यवस्था का ऐलान किया है. दिल्ली में सोमवार से सभी मीडिया कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र की शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से आयोजित इस टीकाकरण केंद्र में सभी मीडियाकर्मी और उनके परिवार वाले कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.

Advertisement

अभी इस टीकाकरण केंद्र में केवल 45+ वालों को टीका लग सकेगा. लेकिन जैसे ही दिल्ली सरकार के पास वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी, 18+ का टीकाकरण भी इस केंद्र में शुरू कर दिया जाएगा.

सोमवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस बाबत राजकीय सर्वोदय बाल/कन्या विद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

UP: DM का आदेश- 3 दिन में जमा कराओ वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र, वरना नहीं मिलेगी मई की सैलरी

आपको बता दें कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी ने भी पत्रकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. CM योगी ने कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं. इससे पहले ही CM के निर्देश पर सूचना विभाग ने डाटा जुटा लिया है. इसके लिए एक लिस्ट तैयार की जा रही है जिन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार के इस ऐलान में विशेष बात ये रही है कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कोई पत्रकार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं. अगर पत्रकारिता कर रहे किसी व्यक्ति की मौत हुई है तो उसके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया ही जाएगा. पिछली बार भी योगी सरकार ने पत्रकारों की मौत पर पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया था. लेकिन इसबार उसे दोगुना करके दस लाख कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement