केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! मानहानि मामले में सोमवार को फैसला सुना सकता है दिल्ली HC 

अग्रवाल समाज का नाम वोटिंग लिस्ट से काटने के बयान को लेकर केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुना सकता है. बीजेपी ने केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उन्होंने लोगों को भाजपा के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया है.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट अग्रवाल समाज का नाम वोटिंग लिस्ट से काटने के बयान पर बीजेपी नेता राजीव बब्बर द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि मामले में फैसला सुनाएगा. केजरीवाल ने निचली अदालत में चल रहे मानहानि मामले को रद्द करने की गुहार लगाई थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगा दी.

Advertisement

BJP नेता राजीव बब्बर ने मानहानि का मुकदमा दायर कर भाजपा की साख को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के लिए केजरीवाल और आप के कई अन्य नेताओं पर भी मानहानि के अपराध में कार्यवाही करने की मांग की थी.

'लोगों के बीजेपी के खिलाफ भड़ाने का किया प्रयास'

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 दिसंबर, 2018 को ट्वीट कर दावा किया था कि अग्रवाल समाज के दिल्ली में कुल आठ लाख वोट हैं. उनमें से लगभग चार लाख भाजपा ने वोट कटवा दिए. राजीव बब्बर ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल उन पर मतदाता सूची से “मतदाताओं” के नाम हटाने के लिए गलत दोष मढ़ रहे हैं. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने लोगों को बीजेपी के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया है.

Advertisement

इन AAP नेताओं का भी मुकदमें में नाम

दिल्ली में अग्रवाल समाज के लोगों का वोटर लिस्ट से नाम हटाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ आपराधिक मानहानि की याचिका दायर की थी. याचिका में केजरीवाल के अलावा आतिशी मार्लेना, मनोज कुमार और सुशील कुमार गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ दिसंबर 2018 को ट्वीट कर दावा किया था कि, अग्रवाल समाज के दिल्ली में कुल आठ लाख वोट हैं। उनमें से लगभग चार लाख भाजपा ने वोट कटवा दिए? यानि 50 फीसद. आज तक यह समाज भाजपा का कट्टर वोटर था. इस बार नोटबंदी और GST की वजह से ये नाराज हैं तो भाजपा ने इनके वोट ही कटवा दिए!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement