दिल्ली: इस गांव की जनता ने MCD चुनावों का किया बहिष्कार, भारी बारिश में उसी गांव में पहुंचे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भारी बारिश के बीच नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के कटेवड़ा गांव पहुंचे. इस दौरान गांव वालों ने सीएम केजरीवाल को अपनी कई समस्याओं के बारे में बताया. केजरीवाल के सामने गांव वालों ने तालाब का गंदा पानी साफ करने की भी मांग उठाई. साथ ही गांव वालों ने सीएम और मेयर के सामने गांव में धर्मशाला बनाने की भी मांग रखी.

Advertisement
बवाना विधानसभा के कटेवड़ा गांव पहुंचे अरविंद केजरीवाल बवाना विधानसभा के कटेवड़ा गांव पहुंचे अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

दिल्ली में आज भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा के कटेवड़ा गांव में जनसभा की. इस दौरान मंच पर उनके साथ दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी नजर आईं.भारी बारिश के बीच मंच पर गांव वालों ने सीएम केजरीवाल को पगड़ी भी पहनाई. इसके बाद गांव वालों अपनी समस्याओं की लिस्ट लेकर मंच पर पहुंचे और सीएम को अपनी सभी परेशानियों से अवगत कराया.

Advertisement

सीएम केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय के सामने लोगों ने कहा, गांव में बिना छत वाला शमशान घाट है, छत वाले शमशान घाट की सख्त जरूरत है. इसके अलावा गांव वालों ने तालाब का गंदा पानी साफ करने की भी मांग उठाई. साथ ही गांव वालों ने सीएम और मेयर के सामने गांव में धर्मशाला बनाने की भी मांग रखी.

जिस गांव ने MCD का किया बहिष्कार, वहां पहुंचे केजरीवाल

बता दें कि कटेवड़ा गांव के लोगों ने MCD चुनाव में वोट ही नहीं डाला था. इसपर सीएम केजरीवाल ने कहा, MCD चुनाव में कटेवड़ गांव के लोगों ने वोट नहीं डाला था, मुझे इस बारे में पता लगा कि गांव वाले नाराज हैं. केजरीवाल ने कहा, जब पिता नाराज हो जाए तो बेटा पूछने जाता है कि पिता जी क्यों नाराज हो? मैं भी आपकी नाराजगी दूर करने आया हूं.

Advertisement

'मैं आपका बेटा हूं...'

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, आपका हक है मुझसे नाराज़ होने का. मैं आपका बेटा हूं, बेटे को नहीं डांटोगे तो किसको डांटोगे? केजरीवाल ने जनता से कहा, अगली बार जिसको मर्जी वोट डालना, जो सही लगे उसको वोट देना, पर वोट डालने जरूर जाना.

भारी बारिश में जनता के बीच पहुंचे सीएम केजरीवाल

ऐसे में भारी बारिश के बीच पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कटेवड़ा गांव की जनता से कई वादे किए. वे बोले, मैं घर से चला तो यहां पहुंचने का डेढ़ घंटे का रास्ता है. भारी बारिश में गांव वालों से वादा पूरा करने आया हूं. इस दौरान सीएम केजरीवाल हरियाणवी भाषा में भी बात करते नजर आए. 

जनता से किए कई वादे

उन्होंने कहा, मैं शमशान घाट बनवा दूंगा, चौपाल बनवा दूंगा, पूरे गांव में सीवर की लाइन डाली जाएगी. स्कूल के लिए स्टेडियम भी बन जाएगा, गलियां बनवाऊंगा, मुख्यमंत्री सड़क योजना के फंड से काम करवाऊंगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, केजरीवाल झूठ नहीं बोलता, जो कहता हूं मैं वो करता हूं. 

केजरीवाल ने जनता को भरोसा दिलाया, पार्क और कम्युनिटी सेंटर भी बनवा देंगे. गंदे तालाब की सफाई करवा देंगे. मेट्रो आने में टाइम लगेगा, क़ुतुबगढ़ तक मेट्रो की मांग है. इस मामले में स्टडी करने के बाद घोषणा करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement