सुंदर लाल बहुगुणा पर बीजेपी के बयान से भड़की AAP, लगाया उत्तराखंड के अपमान का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मोदी सरकार से सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल की एक टिप्पणी के बाद से ही आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर हमलावर हो गई है.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • सुंदरलाल बहुगुणा पर भड़की सियासत
  • AAP ने की है भारत रत्न देने की मांग
  • पर्यावरण के क्षेत्र में किए थे अनेक काम

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पर्यावरणविद और पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मनित सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर लाल बहुगुणा (Sunderlal Bahuguna) को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच ठन गई है. AAP ने बीजेपी पर निंदनीय टिप्पणी कर उत्तराखंड के अपमान का आरोप लगाया है. 

दरअसल 15 जुलाई को सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृति में दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी मूर्ति और चित्र का अनावरण किया था. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पर्यावरण के लिए संघर्ष और योगदान पर उनके लिए भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की थी. पीएम मोदी को इस संबंध मं उन्होंने पत्र भी लिखा था. सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को ट्वीट करते ही दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने एक ऐसी टिपप्णी की, जिस पर बवाल मच गया.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के महाठग अरविंद केजरीवाल ने भारत रत्न को रेवडी का पैकेट समझ रखा है, जहां जाता है वहां बाट देता है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया कि बीजेपी को मुझे जो गाली देनी हो, दे सकती है लेकिन सुंदरलाल बहुगुणा के लिए ऐसी ओछी बात न करे.

सुंदरलाल बहुगुणा को मिले भारत रत्न, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी
 
 

भाजपा मुझे जो गाली देनी है दे सकती है, लेकिन सुंदरलाल बहुगुणा जी के संदर्भ में ऐसी औछी बात करना सही नहीं है। https://t.co/gM5JJcloHc

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 17, 2021

बीजेपी ने किया उत्तराखंड का अपमान

AAP ने दिनेश मोहनिया ने भी इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बीजेपीद्वारा सिर्फ सुंदरलाल बहुगुणा का अपमान नहीं है, ये समूचे उत्तराखंड का अपमान है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बीजेपी नेता के इस अपमानजनक टिप्पणी पर उत्तराखंड की जनता से माफी मांगें.

Advertisement

कर्नल कोठियाल ने भी ट्वीट किया, 'दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता कहते हैं कि भारत की शान सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न नहीं मिलना चाहिए. रेवडी के पैकेट से तुलना की जाती है उत्तराखंडियों की. क्या उत्तराखंड के बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी का भी यही सोचना है?'

 

दिल्ली के महाठग @ArvindKejriwal ने "भारत रत्न" को रेवड़ी का पैकेट समझ रखा हैं जहाँ-जहाँ जाता वहां बाँट देता हैं।

— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) July 17, 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मांगें माफी

आम आदमी पार्टी का कहना है कि सुंदरलाल बहुगुणा और किसी भी उत्तराखंडी का अपमान AAP बर्दाश्त नहीं करेगी. बीजेपी प्रवक्ता के इस शर्मनाक बयान से उत्तराखंडवासियों के सम्मान को ठेस पहुंची है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी को बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान पर उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
 

आम आदमी पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड के लोग स्वाभिमानी होते हैं और अगर किसी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जाएगी तो आम आदमी पार्टी उसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि क्या सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न नहीं मिला चाहिए? पूरा विश्व बहुगुणा के योगदान से भली भांति परिचित है. लेकिन बीजेपी नेता की ऐसी अशोभनीय टिप्पणी बीजेपी के चाल चरित्र को दर्शाती है और उत्तराखंड की जनता के प्रति उनके विचार को दिखाती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement