Delhi Electric Buses: राजधानी दिल्ली की सड़को पर अब दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखा दी है. आज करीब 100 बसों को सड़क पर उतारा गया है. वहीं, आने वाले दिनों में 2 महीने के अंदर करीब 300 बसों को चलाया जाएगा.
दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. ये प्रोटोटाइप बस इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार को मिली थी. अप्रैल, 2022 तक सभी ई बसें चरणों में सड़कों पर उतार दी जाएंगी. इससे दिल्ली वासियों को अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बस में सफर करने का मौका मिलने के साथ ही दिल्ली के पर्यावरण में भी सुधार होने लगेगा.
इलेक्ट्रिक बस की खासियत -
दिल्ली सरकार के अनुसार, ये बसें पर्यावरण के अनुकूल होंगी क्योंकि ये शून्य प्रतिशत धुआं छोड़ती हैं और पूरी तरह से बिजली से चलती हैं. इन 12-मीटर-लो फ्लोर एसी, ई-बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैनिक बटन के साथ-साथ गुलाबी सीटें भी हैं.
इस बस को 27 किलोमीटर लंबे रूट ई-44 आईटीओ, सफरंग, आश्रम के रास्ते प्रगति मैदान से आईपी डिपो तक चलाया जाएगा. बस का निर्माण जेबीएम ऑटो लिमिटेड द्वारा किया गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार, अप्रैल तक 300 बसे दिल्ली की सड़कों पर होगी. उन्होंने कहा कि अब हर महीने 50 इलेक्ट्रिक बसें जत्थे में जोड़ी जाएंगी.
गहलोत ने कहा कि डीटीसी चार हाइब्रिड बस डिपो बनाएगी, जो इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का एक संयोजन होगा. ये सुभाष प्लेस डिपो, राजघाट डिपो, हसनपुर डिरो और बवान डिपो होंगे. बता दें दिल्ली में ई-बसों को शामिल करने की योजना की घोषणा पहली बार जुलाई 2018 में की गई थी. अब भविष्य में दिल्ली सरकार सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों की ही खरीद करेगी.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in