दिल्ली: शराब के नशे में हुई बहस तो 2 युवकों ने दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला

चिराग दिल्ली में दो युवकों ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मकान मालिक ने जब संदिग्धों को भागते हुए देखा तो पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने अगले 15 घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST

दिल्ली में शराब के नशे में टिप्पणी करने पर दो युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन तब तक मकान मालिक ने देखा कि दो युवक भाग रहे थे, जिसके बाद उसने तीसरे मंजिल पर आकर देखा तो वहां खून से लथपथ एक युवक पड़ा हुआ था. मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने 15 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया था कि 17 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे चिराग दिल्ली में एक घर की तीसरी मंजिल पर खून के सना हुआ एक युवक पड़ा हुआ मिला था, जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मकान मालिक ने बताया कि रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर उसने सीढ़ियों पर कुछ लोगों की आवाज सुनी. उसके बाद उसने देखा कि उसके पड़ोसी धर्मेंदर और बिशन समेत कुछ लोग गंदा नाले पर छोटी पुलिया की ओर भाग रहे हैं.  

पहला संदिग्ध 5 घंटे में ही पकड़ा गया

जब वह तीसरी मंजिल पर गया तो देखा कि उसका किराएदार लव महतो खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था. पीसीआर वैन ने घायलों को एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी के तहत दिल्ली के मालवीय नगर में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस टीम ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो संदिग्धों की पहचान धर्मेंद्र और भीष्म के रूप में हुई, जो दक्षिण दिल्ली इलाके में घरेलू नौकर के रूप में काम करते थे. उसके बाद खुफिया जानकारी की मदद से धर्मेंद्र को चिराग दिल्ली से ही पांच घंटे के भीतर पकड़ लिया गया.  

Advertisement

15 घंटे में पकड़ा गए दोनों संदिग्ध 

उसके बाद दूसरे संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन भेजा गया. उसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात टीम ने 15 घंटे के भीतर भीष्म नाम के संदिग्ध को पकड़ लिया. पूछताछ में संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे नशे की हालत में थे और उनके बीच तीखी बहस हुई थी. इसिलए उन्होंने लव महतो को चाकू मार दिया. पुलिस ने मृतक की हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement