दिल्ली में छठ से पहले चमकी यमुना, अंदर अब भी जहर बाकी, आंकड़ों ने खोला ये सच

छठ पूजा से पहले दिल्ली में यमुना किनारे सफाई के दावे तो खूब किए गए लेकिन नदी की हालत अब भी सुधरी नहीं है. आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में घुसने से पहले यमुना का पानी साफ रहता है पर राजधानी की सीमाओं में आते ही वो जहरीला हो जाता है. छठ के मौके पर जहां भक्त अर्घ्य देंगे, वहीं कई जगहों पर पानी नहाने लायक भी नहीं बचा है.

Advertisement
छठ से पहले दिल्ली सरकार का क्लीन-अप शो या असली सफाई? छठ से पहले दिल्ली सरकार का क्लीन-अप शो या असली सफाई?

शुभम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

छठ पूजा का वक्त है, दिल्ली में श्रद्धालु यमुना किनारे जुटने लगे हैं. लेकिन ताजा आंकड़े बताते हैं कि यमुना की हालत अभी भी पूरी तरह नहीं सुधरी. यहां ऊपर के हिस्से में पानी थोड़ा साफ हुआ है मगर दिल्ली के बीच और दक्षिणी इलाकों में अब भी गंदगी बरकरार है.

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के मुताबिक पानी में जैविक प्रदूषण की मात्रा बताने वाला बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) अक्टूबर में ITO ब्रिज के पास 20 mg/L दर्ज किया गया. इसकी सुरक्षित सीमा सिर्फ 3 mg/L है. यानी कई हिस्सों में पानी नहाने या धार्मिक इस्तेमाल के लायक नहीं है.

Advertisement

बता दें कि लोकेशन के हिसाब से बड़ा फर्क देखने को मिला. जहां पल्ला (2.5 mg/L) और वजीराबाद (3 mg/L) जैसे इलाकों में, जहां से यमुना दिल्ली में प्रवेश करती है, पानी लगभग सुरक्षित सीमा में था, वहीं नीचे की ओर जाकर आंकड़े तेजी से बढ़ गए. 

देखें डेटा 
ISBT के पास 22 mg/L
ITO ब्रिज पर 20 mg/L
निजामुद्दीन के पास 23 mg/L
ओखला में 21 mg/L.
ये आंकड़ा बताता है कि तमाम सफाई अभियानों के बावजूद कुछ इलाके प्रदूषण हॉटस्पॉट बने हुए हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस सुधार को लेकर X (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा कि यमुना अब छठ पूजा से पहले लगातार चल रहे क्लीन-अप मिशन की सफलता को दिखा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का मिशन है. यमुना को फिर से साफ और बहती हुई नदी बनाना.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों, वॉलंटियर्स और एजेंसियों की तारीफ करते हुए इसे एक दिखने वाला बदलाव बताया हालांकि विपक्ष ने इन दावों को दिखावटी बताया. आप और कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार का ये क्लीनिंग ड्राइव असली पर्यावरण संरक्षण नहीं बल्कि राजनीतिक स्टंट है.

उनका कहना है कि नदी की सफाई के बजाय सिर्फ अस्थायी तालाब बनाकर फोटो ऑप किए जा रहे हैं. ये पूरा ऑपरेशन दिल्ली-एनसीआर में बिहारी वोटर्स को लुभाने के लिए किया गया है क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव करीब हैं.

जैसे-जैसे छठ पूजा के व्रत और अनुष्ठान शुरू हो रहे हैं, यमुना नदी एक बार फिर भक्ति और बहस दोनों का प्रतीक बन गई है. ऊपरी हिस्सों में साफ दिख रही यमुना, दिल्ली के भीतर इलाकों में अब भी अपनी गंदगी का बोझ उतार नहीं पाई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement