केजरीवाल पर हमले का मामला: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी से पूछताछ कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां

पुलिस ने कहा कि आरोपी अशोक कुमार झा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर एक तिहाई पानी से भरी 500 मिलीलीटर की बोतल जब्त कर ली गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं और आरोपी अशोक कुमार झा से संयुक्त पूछताछ चल रही है.'

Advertisement
अरविंद केजरीवाल पर हमले की तस्वीर अरविंद केजरीवाल पर हमले की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं, जिसने दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुछ तरल पदार्थ फेंका था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

आरोपी से पूछताछ कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां

पुलिस ने कहा कि आरोपी अशोक कुमार झा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर एक तिहाई पानी से भरी 500 मिलीलीटर की बोतल जब्त कर ली गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं और आरोपी अशोक कुमार झा से संयुक्त पूछताछ चल रही है.'

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'भविष्य में इस तरह के अपराध को दोहराने से रोकने के लिए झा के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 (किसी की आवाजाही में बाधा डालना) और 169 (संज्ञेय अपराध करने की योजना) के तहत कार्रवाई की गई है. आगे की पूछताछ जारी है.'

पुलिस ने तरल पदार्थ को बताया 'पानी'
 
अशोक कुमार झा ने शनिवार को अपनी पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर कुछ तरल पदार्थ छिड़क दिया था. AAP ने दावा किया कि यह स्प्रिट थी और 'हमलावर' केजरीवाल को आग लगाना चाहता था. पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर पानी फेंका गया था, जो उनकी अनुमति के बिना आयोजित किया गया था. 

'35 दिनों में तीसरा हमला'

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोपी को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया था जिसका भारतीय जनता पार्टी ने खंडन किया है. AAP ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि पिछले 35 दिनों में केजरीवाल पर यह तीसरा 'हमला' है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement