मगरमच्छ का सिर लेकर जा रहा था... दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कनाडा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, वो अपने साथ मगरमच्छ के बच्चे का सिर लेकर जा रहा था. सुरक्षा जांच के दौरान एक कपड़े में लिपटा हुआ मगरमच्छ का सिर मिला था.

Advertisement
मगरमच्छ का सिर लेकर जा रहा था शख्स, गिरफ्तार (फाइल फोटो) मगरमच्छ का सिर लेकर जा रहा था शख्स, गिरफ्तार (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने मगरमच्छ के बच्चे के सिर के साथ एक कनाडाई यात्री को गिरफ्तार किया है. यह यात्री Air Canada की फ्लाइट नंबर AC051 से कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था. 

सुरक्षा जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध यात्री को रोका. जांच के दौरान यात्री के सामान से क्रीम रंग के कपड़े में लपेटा हुआ एक सिर बरामद हुआ. सिर में धारदार दांत और जबड़े की संरचना मौजूद थी. इसका वजन करीब 777 ग्राम था. 

Advertisement

बरामद सिर की जांच दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ विभाग (GNCTD) द्वारा की गई. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सिर की बनावट, दांतों की संरचना और अन्य विशेषताओं से पुष्टि हुई कि यह मगरमच्छ के बच्चे का सिर है. इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (WLPA) के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल किया गया है. हालांकि, मगरमच्छ की सटीक प्रजाति का पता लगाने के लिए इसे देहरादून के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भेजा जाएगा.

कनाडाई यात्री पर कई धाराओं में केस दर्ज 

कस्टम अधिकारियों ने पाया कि यात्री ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और कस्टम अधिनियम, 1962 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. यात्री पर कस्टम अधिनियम की धारा 132, 133, 135, 135A और 136 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे छह जनवरी, 2025 की शाम पांच बजे कस्टम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया. बरामद सिर को फॉरेस्ट डिवीजन, पश्चिम दिल्ली को परीक्षण के लिए सौंप दिया गया है.

Advertisement

वन्यजीव संरक्षण की दिशा में बड़ी कार्रवाई 

इस मामले में कस्टम और वन्यजीव विभाग की संयुक्त टीम आगे की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यात्री इस सिर को कहां से लाया और इसका क्या मकसद था. इस घटना ने वन्यजीव तस्करी के बढ़ते मामलों पर एक बार फिर से ध्यान आकर्षित किया है. कस्टम अधिकारियों और फॉरेस्ट विभाग की सतर्कता के कारण एक और दुर्लभ प्रजाति के मगरमच्छ का सिर बरामद हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement