'पहले सत्र में पेश होगी CAG रिपोर्ट, केजरीवाल के भ्रष्टाचार का होगा पर्दाफाश', बोले BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आप सरकार की भ्रष्टाचार की पोल खोलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई बीजेपी सरकार दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में पेंडिंग 14 CAG रिपोर्ट्स पेश करेगी, जिससे आप के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा. विजेंद्र गुप्ता सीएम बनने की रेस में भी शामिल हैं.

Advertisement
LG से विजेंद्र गुप्ता की मुलाकात की तस्वीर LG से विजेंद्र गुप्ता की मुलाकात की तस्वीर

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

दिल्ली विधानसभा में रोहिणी से बीजेपी विधायक और पूर्व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार की भ्रष्टाचार की परतें जल्द ही खुलने का दावा किया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में 14 लंबित CAG रिपोर्ट पेश करेगी. उनका मानना है कि इन रिपोर्ट्स के सार्वजनिक होते ही अब बंद हो चुकी आप सरकार के भारी भ्रष्टाचार का खुलासा होगा.

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर दिल्ली के लोगों को झूठ के जरिए गुमराह करने और करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. मीडिया से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर इन रिपोर्ट्स को दबाने के आरोप लगाए. उन्होंने अफसोस जताया कि विपक्षी (बीजेपी) विधायक इन रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करने की मांग करते रहे.

यह भी पढ़ें: 'पहले विधानसभा सत्र में ही CAG रिपोर्ट...', देखें दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

तब बीजेपी विधायकों को अपमान का सामना करना पड़ा!

बीजेपी विधायक ने कहा कि यह मुद्दा कई बार विधानसभा सत्रों में उठाया सत्तारूढ़ (AAP) विधायकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया के बजाय उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें राष्ट्रपति, उपराज्यपाल और मुख्य सचिव से हस्तक्षेप के लिए अपील करनी पड़ी.

Advertisement

रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग हाईकोर्ट तक पहुंची!

जब यह कोशिश विफल हुई, तो विजेंद्र गुप्ता सहित छह अन्य बीजेपी विधायकों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें सरकार को ये रिपोर्ट्स सार्वजनिक करने के लिए आदेश देने की मांग की गई. हालांकि, सभी की तरफ से बढ़ते दबावों के बावजूद, आप सरकार ने इनकार कर दिया कि इससे AAP सरकार का भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट से BJP को झटका, CAG रिपोर्ट पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की याचिका खारिज

14 पेंडिंग CAG रिपोर्ट होगा विधानसभा में पेश!

विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि आप का कुप्रशासन अब खत्म हो गया है, और सत्ता परिवर्तन के साथ बीजेपी सरकार जल्द ही सत्ता संभालेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि सभी 14 पेंडिंग CAG रिपोर्ट्स विधानसभा के पहले सत्र में पेश की जाएंगी. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली वासियों को अब और इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि आप का भ्रष्टाचार और धोखा जल्द ही सामने आएगा. गौरतलब है कि सीएम बनने की रेस में प्रवेश वर्मा के साथ विजेंद्र गुप्ता का भी नाम चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement