Buxar: पत्नी की तलाश में पाकिस्तान पहुंच गया था शख्स, 3 साल यातनाएं झेलने के बाद लौटा वतन

Bihar News: घर लौटने छवि ने पाकिस्तान की जेल में उसके साथ होने वाली ज्यादतियों के बारे में बताया. छवि ने बताया कि पाकिस्तान में जब भी उससे पूछताछ की जाती थी तो उसे मारा जाता था.

Advertisement
पाकिस्तान से लौटा छवि पाकिस्तान से लौटा छवि

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • PAK की जेल में 3 साल रहकर वतन लौटा छवि
  • पत्नी की तलाश में PAK पहुंचा गया था छवि

Bihar News: बिहार के बक्सर का रहने वाला एक शख्स तीन साल पाकिस्तान की जेल में यातनाएं झेलकर वतन वापस आ गया है. उसका नाम छवि है. मंदबुद्धि होने की वजह से वह अपनी पत्नी की तलाश में पाकिस्तान पहुंच गया था. अब उसके घर लौटने पर परिवार वाले खुशी मान रहे हैं. महिलाएं गीत गा रही हैं, तो पुरुष डीजे पर डांस कर रहे हैं.

Advertisement

पत्नी की तलाश में पाकिस्तान पहुंच जाने वाले ‘छवि’ का वहां की जेल में तीन साल रहना किसी खौफनाक कहानी से कम नहीं है. तीन साल पहले जब छवि को घरवालों से पता चलता है कि उसे बेटा हुआ है और उसकी पत्नी ससुराल में है. यह जानकार छवि की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और फिर वह अपनी पत्नी की तलाश में ससुराल जाने के लिए निकल पड़ता है. वह पहले दिल्ली, फिर राजस्थान के बॉर्डर भटकते-भटकते पाकिस्तान पहुंच जाता है. 

घर लौटने पर छवि ने पाकिस्तान की जेल में उसके साथ होने वाली ज्यादतियों के बारे में बताया. छवि ने बताया कि पाकिस्तान में जब भी उससे पूछताछ की जाती थी तो उसे मारा जाता था. उसे खाने में सुबह-शाम बिरयानी दी जाती थी और दोपहर में चाय मिलती थी. बुरी तरह से मारा-पीटा भी जाता था. 

Advertisement

छवि का कहना है कि पाकिस्तान पहुंचने के बाद उससे पूछा गया तो उसने कहा कि वो ससुराल आया है, फिर उसे खूब मारा गया. पूछा जाता था कि किस कारण से आए हो तो उसके यह करने पर कि पत्नी से मिलने आया हूं तो फिर बेरहमी से पिटाई की जाती थी.

पाकिस्तान में तीन साल की यातनाएं झेलने के बाद छवि अपने घर वापस लौटा है. ऐसे में, उसके घर में खुशी का माहौल है. सुबह से गीत गाए जा रहे हैं. जब पारंपरिक गीत समाप्त हो गए तो घरवालों ने डीजे पर जमकर डांस किया. गांव में उत्सव का माहौल है. लोग अपने-अपने तरीके से खुशी मना रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement