पहलवान VS बृजभूषण सिंह: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 27 जून को होगी अगली सुनवाई

बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रही जांच की स्टेट्स रिपोर्ट दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल कर दी है. अब इस मामले की सुनवाई 27 जून को होगी. पहलवानों ने इस संबंध में याचिका दायर कर कोर्ट से विशेष अनुरोध किया था.

Advertisement
बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आरोपों के बाद पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आरोपों के बाद पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

देश के शीर्ष पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर 28 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस शनिवार को स्टेटस रिपोर्ट लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंची और इसे अदालत को सौंपा.

27 जून को होगी अगली सुनवाई

पहलवानों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि अदालत बृजभूषण के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दिल्ली पुलिस की जांच की निगरानी करे. पुलिस ने शनिवार को अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दर्ज की गईं सभी एफआईआर में पीड़ितों के बयान धारा 164 के तहत दर्ज कर लिए गए हैं. मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी.

Advertisement

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कुछ समय पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि अदालत दिल्ली पुलिस को 164 सीआरपीसी के तहत पीड़ितों का बयान दर्ज करने का निर्देश दे. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे.

क्या है मामला?

पहलवान 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी. कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका बंद कर दी थी और अन्य किसी मांग के लिए निचली अदालत में जाने की सलाह दी थी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement