हर साल गर्मियों में दिल्ली वालों को जल संकट से जूझना पड़ता है, लेकिन समाधान के बजाय दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर आमने सामने हैं. बीजेपी लगातार दूसरे दिन टैंकर माफिया के खिलाफ आवाज उठा रही तो जल संकट पर केजरीवाल सरकार को जमकर कोस रही है. दिल्ली में जल संकट को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आज सोमवार को मॉडल टाउन में मटके फोड़े और केजरीवाल का पुतला भी जलाया.
दिल्ली में मौजूदा जल के विकराल संकट और केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने मॉडल टाउन विधानसभा के लाल बाग में बड़ा प्रदर्शन किया. करीब 500 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार से टैंकर माफिया से गठजोड़ है. कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़ कर गुस्से का इजहार किया और केजरीवाल का पुतला जलाकर पानी की समस्या को तुरंत हल करने की जोरदार मांग भी की.
प्रदर्शन में बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि दिल्ली का आधे से अधिक हिस्सा जल संकट का सामना कर रहा है और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी पाइपलाइनों में रिसाव को ठीक करने और टैंकर माफिया द्वारा पानी की चोरी को रोकने के बजाय आरोप जड़ने में लगी हुई हैं. इस मामले में असफल रहने पर मंत्री आतिशी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बता दें कि एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में रिसाव और पानी की चोरी शहर में 54% पानी की हानी का कारण है. हालांकि सरकार का दावा है कि इसे बहुत कम किया गया है. इसके जवाब में, आम आदमी पार्टी के एमपी संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जल संकट के पीछे भाजपा का हाथ है. उनका कहना है कि भाजपा वाले चाहते हैं कि दिल्ली के लोगों को पानी उपलब्ध न हो और इसीलिए वे पानी की पाइपलाइन तोड़ रहे हैं और दिल्लीवालों को संकट में डालने की कोशिश कर रहे हैं.
राम किंकर सिंह / अनमोल नाथ