दिल्ली में चार गुने कीमत पर बिक रही है ऑक्सीजन, BJP ने CM केजरीवाल से की दखल की मांग

दिल्ली बीजेपी ने सीएम केजरीवाल से ऑक्सीजन की दरों को फिक्स करने की मांग की है. बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेट तय किए जाएं.

Advertisement
मनमाने दाम पर बिक रहे ऑक्सीजन सिलेंडर (फाइल फोटोः पीटीआई) मनमाने दाम पर बिक रहे ऑक्सीजन सिलेंडर (फाइल फोटोः पीटीआई)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • मनमाने दाम पर बिक रही ऑक्सीजन
  • बीजेपी की मांग- सीएम करें हस्तक्षेप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है.ऑक्सीजन की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली बीजेपी ने सीएम केजरीवाल से ऑक्सीजन की दरों को फिक्स करने की मांग की है. बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेट तय किए जाएं.

कोरोना वायरस की महामारी ने दिल्ली में भयावह रूप ले रखा है. कोरोना की मार झेल रहे दिल्ली वालों को आज कल दवाओं के साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी की मार भी झेलनी पड़ रही है. अस्पतालों में आक्सीजन की भारी कमी है और सरकार ने ऑक्सीजन के इंडस्ट्रियल उपयोग पर पाबंदी लगा दी है और इसके चलते दिल्ली के हर कोने में ऑक्सीजन की मंडी सजी है. जहां ऑक्सीजन मनमाने दाम पर बिक रही है.

Advertisement

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों मायापुरी शाहदरा मोती नगर इन तमाम इलाकों में ऑक्सीजन मिल तो रहा है लेकिन आसमान छूती कीमतों से लोग बेहाल हैं. घंटों लाइन में लगकर लोग ऑक्सीजन लेने का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने राजधानी दिल्ली में हो रही ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली में ऑक्सीजन के रेट तय करने की मांग की है ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि 6 लीटर का छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में 500 से 900 रुपये तक में भरा जा रहा है जो सामान्य से दो से चार गुना है. बड़े 25 लीटर से 50 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर तो और मनमाने दामों पर बिक रहे हैं. मजबूर परिजन अपने मरीजों के लिए हर दाम पर सिलेंडर खरीद रहे हैं.दिल्ली बीजेपी ने मांग की है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर इस लूट को रोके और ऑक्सीजन के प्रति लीटर दाम तय कर सार्वजनिक आदेश जारी करे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement