'सड़कों पर नहीं उतरे तो 5-7 साल में मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा भारत', बीजेपी नेता के बयान पर केस दर्ज

दिल्ली में बीजेपी नेता जय भगवान गोयल ने एक कार्यक्रम के दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ विवादित बयान दिया है. पुलिस ने इसके बाद गोयल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज कर लिया है. जय भगवान गोयल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर हम त्रिशूल लेकर सड़कों पर नहीं उतरे तो 5-7 साल में भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा.

Advertisement
बीजेपी नेता जय भगवान गोयल ने दिया विवादित बयान बीजेपी नेता जय भगवान गोयल ने दिया विवादित बयान

श्रेया चटर्जी / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान खुद को वरिष्ठ बीजेपी नेता बताने वाले शख्स जय भगवान गोयल ने समुदाय विशेष के खिलाफ विवादित बयान दिया है. दिल्ली पुलिस ने जय भगवान गोयल के भड़काऊ बयान के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दरअसल उत्तर पूर्वी दिल्ली में यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने हिंदू राष्ट्र के लिए एक पंचायत का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में गोयल ने विवादित टिप्पणी की है. वो खुद भी इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक थे.

Advertisement

जय भगवान गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "किसी भी मुस्लिम नेता ने पीएफआई की निंदा नहीं की है क्योंकि सभी मुसलमान एक जैसे हैं. अगर हम हाथों में त्रिशूल लेकर सड़कों पर नहीं उतरे तो 5-7 साल में भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा'

इतना ही नहीं उन्होंने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान भी किया और सभी से हिंदू राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखने को कहा. इस कार्यक्रम में उनके अलावा दिल्ली बीजेपी के कोषाध्यक्ष राम अवतार गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया भी मौजूद थे. जय भगवान गोयल खुद को वरिष्ठ बीजेपी नेता बताते हैं.

हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के एक सवाल के जवाब में दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि वे भाषण देख रहे हैं और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.

Advertisement

बता दें कि अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने धर्म संसद में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर और चार्जशीट में देरी के लिए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement