दिल्ली कांग्रेस कमेटी में स्थायी आमंत्रित सदस्यों की सूची को लेकर बवाल मच गया है. बवाल सूची में जगदीश टाइटलर के नाम को लेकर मचा है जो साल 1984 के सिख दंगे में आरोपी थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मसले पर कांग्रेस और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है.
गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश कमेटी में स्थायी आमंत्रित सदस्यों की इस सूची से पूरे भारत में आक्रोश उत्पन्न हो गया है. इस सूची में छठे नंबर पर जगदीश टाइटलर का नाम है. टाइटलर 1984 के नरसंहार का आरोपी है. उन्होंने कहा कि टाइटलर को सोनिया गांधी ने दिल्ली इकाई का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया. गौरव भाटिया ने कहा कि सिख पीड़ितों के जख्म तो नहीं भर पाए, इंसाफ नहीं दिला पाए लेकिन पंजे ने अपने नाखुन निकाले और जख्मों को कुरेदने का, उस पर नमक छिड़कने का काम गांधी परिवार और कांग्रेस ने किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 1984 दंगों के आरोपियों के साथ खड़ी है. राजीव गांधी ने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरने पर धरती हिलती है. सैम पित्रोदा ने कहा था कि हुआ तो हुआ. गौरव भाटिया ने कहा कि अगर सोनिया ने दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला पढ़ा होता तो इस सूची को स्वीकृति देने से पहले सोनिया गांधी के हाथ कांप जाते. राजनीतिक गिद्ध जो गांधी परिवार से हैं, वे लखीमपुर तो पहुंच गए लेकिन अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और चरणजीत सिंह चन्नी से ये सवाल पूछा जा रहा है कि टाइटलर को ये सम्मान देना उचित है?
बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और इसके जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार जैसे वरिष्ठ नेताओं ने दंगा कराया था. बीजेपी पीड़ितों के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है जबकि कांग्रेस दंगाइयों के साथ खड़ी है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इससे जुड़े मामलों में कार्रवाई कर रही है जिससे पीड़ितों को इंसाफ दिलवाया जा सके. सज्जन कुमार को भी बीजेपी सरकार के प्रयासों की वजह से ही सजा हुई. भाटिया ने आगे कहा कि सिख दंगों में 2733 लोगों की हत्या हुई और घर जला दिए गए. तत्कालीन सांसद सज्जन कुमार समेत कुल छह आरोपी थी जिनमें जगदीश टाइटलर भी थे. नानावटी कमीशन ने भी जगदीश टाइटलर की भूमिका की बात कही थी. नानावटी कमेटी की सिफारिशें कांग्रेस सरकार ने रिजेक्ट कर दी थीं.
यूपी में जाते हैं, राजस्थान क्यों नहीं
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नवाब मलिक की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि बॉलीवुड कोई उनकी (नवाब मलिक की) बनाई संस्था नहीं है. यूपी और इसके नागरिकों का देश को आगे बढ़ाने में बड़ा हाथ है. उन्होंने कहा कि एक अभियुक्त जो ड्रग मामले में नौ महीने जेल में रहा वो नवाब मलिक का रिश्तेदार भी है. गौरव भाटिया ने प्रियंका गांधी के ललितपुर दौरै पर कहा कि सेलेक्टिव पॉलिटिक्स क्यों? यूपी में जाते हैं लेकिन राजस्थान में क्यों नहीं जाते? सिंघु बॉर्डर पर दलित की हत्या को लेकर क्यों नहीं बोलते.
हिमांशु मिश्रा