दिल्ली: मयूर विहार फेस 3 के पार्क में रोज सुबह मिल रहे मृत कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत

डॉक्टरों के मुताबिक इन कौओं का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे मौत की वजह सामने आएगी. बता दें कि यह पार्क मयूर विहार फेस-3 में है. यहां बड़ी संख्या में कौए आते हैं इसलिए इसे कौओं का पार्क भी कहा जाता है.

Advertisement
राजधानी दिल्ली में कौवों की मौत का मामला सामने आया है. (सांकेतिक फोटो) राजधानी दिल्ली में कौवों की मौत का मामला सामने आया है. (सांकेतिक फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी मौत की वजह
  • कौओं की मौत से राजधानी में हड़कंप

देश की राजधानी नई दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ती नजर आ रही है. यहां पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस -3 के एक पार्क में कई कौवे मृत पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो पिछले 2 से 3 दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग पार्क में मृत कौओं को उठाते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह भी दावा किया गया कि कई कौवे सुबह के समय मृत पाए गए.

Advertisement

पार्क में मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि पिछले 3 से 4 दिनों से पार्क में हर सुबह मरे हुए कौवे मिल रहे हैं जिसे वो यहीं दफना देते हैं. घटना सामने आने के बाद शुक्रवार की सुबह यहां दो डॉक्टर भी पहुंचे और पूरी सावधानी के साथ कौओं की लाश को जांच के लिए अपने साथ ले गए. 

डॉक्टरों के मुताबिक इन कौओं का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे कि मौत की वजह सामने आएगी. बता दें कि यह  पार्क मयूर विहार फेस-3 में है. यहां बड़ी संख्या में कौए आते है, इसलिए इसे कौओं का पार्क भी कहा जाता है.

फेस-3 में कौओं की मौत का मामला सामने आने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जांच के आदेश दिए हैं और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक पार्क में 17 कौवे मृत पाए गए थे. यहां पहुंचकर जांच दल ने चार सैंपल लिए.सैंपल्स की जांच के लिए इन्हें भोपाल भेजा जाएगा.

Advertisement
कौओं की मौत से हड़कंप (PTI फोटो)

देखें- आजतक LIVE TV

बता दें कि देश में बर्ड फ्लू के तेजी से फैलने की खबरें सामने आ रही हैं. देश के अलग-अलग राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है और इससे बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल में बर्ड फ्लू के मामले देखे गए हैं.

हालांकि  दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजधानी में बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकने के जरूरी निर्देश दिए हैं. गुरुवार को सचिवालय में पशुपालन इकाई, विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने राज्य भर में सघन निगरानी का निर्देश दिया है. सरकार के मुताबिक, अब तक दिल्ली में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement