दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक की आवाजाही खुली हुआ है और गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए रास्ते बंद हैं. इसी तरह सिंधु, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. NH-44 बंद है. कृपया लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंधु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक रास्ते के जरिये आवागमन करें.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में बदलने की अनुमति से इनकार कर दिया. अब, जनता को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. क्या इसका मतलब यह है कि वह नजरबंद हैं? ये सभी सुरक्षाकर्मी यहां क्यों तैनात हैं?
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नजरबंदी के दावे पर सीएम पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ किसानों का बहाना बना रहे हैं उन्हें पंजाब की सियासत में आना है. उन्होंने कहा, "किसान तो सिर्फ बहाना है, पंजाब की सियासत में आना है! खुद ही घर में बंद होकर हाउस अरेस्ट चिल्लाना, ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं."
AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीती रात जो विधायक अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए आए थे उनको पुलिस ने पीटा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की है, इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं.
दिल्ली के मशहूर बाजारों में से एक सरोजनी नगर मार्केट में आज दुकानें तो हर रोज की तरह ही खुली रहीं लेकिन भारत बंद का असर बाजार के दुकानदारों पर भी देखने को मिला. सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने काली पट्टी बांधकर किसानों के भारत बंद को आज अपना समर्थन दिया. दुकानदारों ने कहा कि बाजार को बंद करके आम लोगों की दिक्कतों को वह बढ़ाना नहीं चाहते थे इसलिए दुकानें खुली हैं और साथ में किसानों को समर्थन देने के लिए उन्होंने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने के आरोपों पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर आधारहीन दावा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति शांतिपूर्ण है, बाजार खुले हुए हैं, और कोई रुकावट नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग बिना परेशानी के आ जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि कल जैसे ही सिंधुं बॉर्डर पर किसानों से मिलकर अरविंद केजरीवाल वापस घर आए उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया. अरविंद केजरीवाल भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाएं इसलिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है.
दिल्ली में भारत बंद के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को बंद कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे हैं. डीडीयू मार्ग पर पुलिस तैनात कर दिया गया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने के AAP के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने झूठ बताया है. नार्थ जिले के डीसीपी का कहना है कि ये झूठ है और बेबुनियाद आरोप है. हमारी फोर्स यहां तैनात है. अरविंद केजरीवाल कल शाम 8 बजे भी कहीं निकले थे और रात 10 बजे के लगभग वापस लौटे थे. कहीं कोई समस्या नहीं है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा की मदद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद किया है. ये हालात कल सीएम केजरीवाल के सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद पैदा हुए हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी बैठक रद्द हो गई है. AAP का आरोप है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठा दिया है और इसका बहाना बना कर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है. जिससे ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है और न ही व कहीं बाहर जा सकते हैं.
किसानों द्वारा आज यानी कि 8 दिसम्बर को भारत बंद का समर्थन में आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की सभी मंडियों के व्यपारियों ने मंडी में व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है, आज़ादपुर मंडी के सभी गेटों पर व्यापारियों ने भारत बंद के समर्थन में बैनर पोस्टर लगाए हैं.
आज टिकरी, झरौदा और धंसा बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है. बादुसराय में हल्के ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत दी गई है, यहां से कार और दोपहिया वाहन गुजर सकते हैं. झटीकारा सिर्फ दोपहिया वाहों के लिए खोला गया है.
हरियाणा जाने के लिए जो रास्ते खुले हैं उनमें दरौला, कापसेहरा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन, पालम विहार और दुंढेरा बॉर्डर शामिल है.
राजधानी के दिल्ली के कई बड़े बाजारों ने दुकाने बंद ना करने का फैसला किया है, इएलिए दिल्ली पुलिस वहां सुरक्षा तैनाती बढ़ाएगी. दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी उन पर दुकानें बंद करने का दबाव नहीं डाल सकें.
किसानों ने पुलिस को अनौपचारिक रूप से आश्वासन दिया है कि विरोध शांतिपूर्ण होगा और भागीदारी स्वैच्छिक है. पुलिस ने दिल्ली में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है. पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस भी सतर्क रहेगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार राउंड पर रहेंगे. संयुक्त आयुक्त लगातर फील्ड में मौजूद रहेंगे और हालात पर नज़र रखेंगे.
दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए धारा 144 लागू की है, जो दो जनवरी 2021 तक लागू रहेगी. इस दौरान नोएडा में बिना इजाजत के जुलूस नहीं निकाला जा सकता है और न कोई चक्का जाम कर सकेगा. जिला प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय सामने आया है जब दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं और आज यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां आ चुकी हैं. इन सुरक्षा बलों को दिल्ली के कई बॉर्डरों पर तैनात किया गया है. सिंधु और टिकरी बॉर्डर अभी पूरी तरह से बंद हैं. गाजीपुर और नोएडा लिंक रोड एक ओर से खुला है. दिल्ली में प्रवेश के 10 अन्य बड़े और छोटे बॉर्डर पर पुलिस को तैनात किया गया है.
किसानों के बंद को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी किसी तरह के धरने और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.