बीजेपी में हनीमून पीरियड खत्म होते ही अरविंद सिंह लवली को याद आई कांग्रेस

कुछ एक साल पहले शीला सरकार में दस साल सत्ता का सुख भोग चुके अरविंदर लवली कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हाथ मिलाते हुए तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरी. तब अरविंदर सिंह लवली के लिए कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी थी जो एमसीडी चुनाव में टिकटों की खरीद-फरोख्त कर रही थी. उनके मुताबिक कांग्रेस का ' भविष्य ' खत्म हो गया था.

Advertisement
कांग्रेस में लवली की वापसी कांग्रेस में लवली की वापसी

अंकुर कुमार / मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

दिल्ली में फरवरी का मौसम बहुत खुशनुमा होता है, ना ज्यादा गर्मी-ना ज्यादा ठंडी. जनवरी की सिकुड़ी हुई धूप भी अपना दायरा बढ़ाने लगती है. कांग्रेस पार्टी भी दिल्ली के इस मौसम से कुछ संकेत ले रही हो. अमूमन खामोश शनिवार को सुबह ही राहुल गांधी के तुगलक रोड आवास पर हलचल नजर आई. दिल्ली के नेतागण राहुल गांधी से मिल रहे थे. दिलचस्प बात यह थी कि उनकी इस मुलाकात में कांग्रेस के बागी नेता अरविंदर सिंह लवली भी शामिल थे. मीटिंग के बाद अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ और अजय माकन के साथ एक ही गाड़ी में बैठ कर बाहर निकले और कुछ ही देर में प्रेस वार्ता में यह ऐलान कर दिया कि उनकी 11 महीने बाद पार्टी में घर वापसी हो गई है.

Advertisement

क्यों कहा कांग्रेस को अलविदा

कुछ एक साल पहले शीला सरकार में दस साल सत्ता का सुख भोग चुके अरविंदर लवली कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हाथ मिलाते हुए तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरी. तब अरविंदर सिंह लवली के लिए कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी थी जो एमसीडी चुनाव में टिकटों की खरीद-फरोख्त कर रही थी. उनके मुताबिक कांग्रेस का ' भविष्य ' खत्म हो गया था.

यह वो वक्त था जब एमसीडी  चुनाव सर पर थे और कांग्रेस पार्टी को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. वो पार्टी जिसने उन्हें खड़ा किया, देखते देखते वो पार्टी का बड़ा चेहरा बन गये.  30 साल में वो यूथ कांग्रेस नेता से लेकर शीला सरकार में शिक्षा और ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे. 2017 आते आते दिल्ली में कांग्रेस गर्दिश में थी और ' नेता जी' को भाजपा की हरियाली नज़र आ रही थी.

Advertisement

अजय माकन से रार

बची कूची कसर कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन के कोल्ड ट्रीटमेंट ने पूरी कर दी थी. यूं तो राहुल के आंखों के तारे माकन के तीखे तेवर से ऐके वालिया, रमाकांत गोस्वामी, हारून यूसुफ़, जेपी अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित भी खीजे हुए थे.  पर अपने 'आत्म सम्मान' की रक्षा के लिए घर के भेदी ने लंका ढहाने की सोच ली.

भाजपा एमसीडी चुनाव जीत गई और लवली साहब को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. जाहिर है हनीमून पीरियड खत्म होने के बाद अरविंदर सिंह लवली को अब दोबारा कांग्रेस की याद सताने लगी तो वापस चले आए.

9 महीने बाद ना तो कांग्रेस पार्टी को लवली की शिकायतें और घोषणा याद है और ना ही नेताजी को कांग्रेस पार्टी पर लगाए हुए गंभीर आरोप. दोनों इसी कहावत से संतोष कर रहे हैं कि सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. तमाम सवालों के जवाब पर रणदीप सुरजेवाला ने यह कह दिया कि अरविंदर सिंह लवली उस वक्त आहत थे और जब कोई अपना आहत होता है तो जो बातें कहता है तो उसको दिल से नहीं लेना चाहिए.

उधर राहुल गांधी के चहेते माकन की सियासी गणित में अरविंदर सिंह लवली घर वापसी बिल्कुल फिट बैठती है. 2014 में कमान संभालने के बाद माकन के चलते कई कद्दावर नेता अलग थलग पड़ते जा रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी माकन को अपने कुनबे को एकजुट रखने की हिदायत दे दी.

Advertisement

समझदार को इशारा और नेता के लिए आलाकमान का तलब काफी है.  सो अपनी पुरानी विरोधी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पहले मनाया और फिर  लवली जैसे बागी नेताओं को भी एकजुट करने की कवायद में है.

दिल्ली कांग्रेस की सियासत में यह काफी दिलचस्प मोड़ है और माकन के लिये टीम राहुल में अहम रोल बरकरार रखने के लिए दिल्ली के किले को मजबूत रखना ज़रूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement