बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर बधाई दी. बधाई देने के बहाने केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से अपील की है कि वे उन सभी लोगों को अनफॉलो करें, जो लोग महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हें धमकाते हैं. केजरीवाल ने लिखा कि पीएम मोदी को इन सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए.
गौरतलब है कि पहले ऐसी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती आई हैं, जिनमें यह दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ ट्रोल्स अकाउंटस को फॉलो करते हैं. इसी को लेकर केजरीवाल ने पीएम पर निशाना साधा है.
Women's Day: ये हैं बॉलीवुड की 'धाकड़' हीरोइन्स, टीनएज में पाई सक्सेस
WOMEN'S DAY: बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक महिलाओं के लिए हैं खास ऑफर्स
संदीप कुमार सिंह