'महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये वाली स्कीम में जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन', केजरीवाल की घोषणा

Delhi: जनसभा को संबोधित करते हुए, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता के AAP सरकार के वादे को दोहराया. केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए 1,000 रुपये की मासिक सहायता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. 

Advertisement
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल (File Photo) दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल (File Photo)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

दिल्ली की महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा. यह घोषणा पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी में अपनी पदयात्रा के दौरान की.

केजरीवाल 70 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा के रूप में अपने चुनाव अभियान पर हैं क्योंकि दिल्ली में जल्द ही अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए 1000 रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया था.

Advertisement

'जल्द शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया'

जनसभा को संबोधित करते हुए, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता के AAP सरकार के वादे को दोहराया. केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए 1,000 रुपये की मासिक सहायता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. 

उन्होंने मुफ्त बिजली प्रदान करने में अपने प्रशासन की सफलताओं पर भी जोर दिया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लगभग हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार शून्य बिजली बिल मिला है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा 20 राज्यों में शासन करती है, फिर भी उनमें से एक भी शून्य बिजली बिल नहीं देता है.

'बीजेपी कुछ भी स्थायी नहीं बनाती'

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को बस मार्शलों और उनके अधिकारों के लिए अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा, 'ये बस मार्शल मेरे भाई हैं. मैं और मेरी पार्टी आपके लिए लड़ रहे हैं. कोई भी आपके लिए नहीं लड़ेगा.' 

Advertisement

उन्होंने दिल्ली और गुजरात के बीच नौकरी सुरक्षा में अंतर पर जोर देते हुए कहा, 'गुजरात में, यहां तक ​​कि पुलिस अधिकारी भी अस्थायी अनुबंध पर हैं.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी कभी भी किसी चीज को स्थायी नहीं बनाती.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement