राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में मंगलवार को एमसीडी कर्मचारियों पर पथराव किया गया. टीम वहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंची थी. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही, प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार और दिल्ली नगर निगम के अन्य कर्मचारियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
इस हमले में एमसीडी के दो कर्मचारी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस पत्थरबाजी में एमसीडी की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. निगम अधिकारियों का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर घटना है और इस संबंध में पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि अतिक्रमण की शिकायत पर शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही अपनी टीम के साथ त्रिलोकपुरी इलाके में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार, लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार, पंकज कुमार मौजूद थे. टीम जैसे ही त्रिलोकपुरी के ब्लॉक नंबर-19 और 20 का निरीक्षण करने पहुंची, कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक एमसीडी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बताते चलें कि शाहदरा साउथ जोन की टीम लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को निगम के दस्ते ने गाजीपुर सब्जी मंडी रोड और गौशाला रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया था. इस दौरान वहां बनी अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया था.
राम किंकर सिंह