दिल्ली में सियासी हलचल, बीजेपी से दो बार विधायक रहे अनिल झा ने थामा AAP का दामन

आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद अनिल झा ने कहा, 'पूर्वांचल के लिए अगर किसी व्यक्ति ने काम किया है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने पीने का पानी हर घर तक पहुंचाया है.'

Advertisement
अनिल झा ने आप का दामन थामा. अनिल झा ने आप का दामन थामा.

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

दिल्ली में रविवार को दो बड़े सियासी घटनाक्रम देखने को मिले. पहले दिल्ली में पर्यटन मंत्री कैलाश गहलोत ने आप से इस्तीफा दे दिया और केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद बीजेपी नेता और किराड़ी से दो बार विधायक रहे अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया. केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

क्या बोले अनिल झा...

आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद अनिल झा ने कहा, 'पूर्वांचल के लिए अगर किसी व्यक्ति ने काम किया है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने पीने का पानी हर घर तक पहुंचाया है. पूर्वांचल के लिए शानदार काम अरविंद केजरीवाल ने किया है.' बता दें कि अनिल झा भाजपा के दो बार के विधायक रहे हैं. 2008 और  2013 में किराड़ी से उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता है. 

यह भी पढ़ें: CM आतिशी ने स्वीकार किया गहलोत का इस्तीफा, संजय सिंह बोले- कैलाश पढ़ रहे हैं BJP की स्क्रिप्ट

क्या बोले अरविंद केजरीवाल

अनिल झा का स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते सालों में आप ने दिल्ली की हर बस्ती में जबरदस्त काम किया है. पूर्वांचल के लोगों को सम्मान वाली जिंदगी आप ने दी है. आज मुझे खुशी है कि अनिल झा आप ज्वाइन कर रहे हैं. केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज किया कि वो बताएं कि दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया है.

Advertisement

कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी

उधर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो उनका इस्तीफा स्वीकार भी हो गया है. इस्तीफा देते हुए कैलाश गहलोत ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement