दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने आजतक से विशेष बातचीत में कहा, 'दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो गई है. दिल्ली गैंगस्टरों के नियंत्रण में है. शूटरों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन इन वारदातों के पीछे के मास्टरमाइंड खुले घूम रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'आज सुबह विश्वास नगर में सुनील जैन को सरेआम गोलियों से भून दिया गया. अपराधी इतने बेखौफ कैसे हो गए हैं? मैं व्यक्तिगत रूप से कई व्यापारियों को जानता हूं जो दिल्ली छोड़ रहे हैं (जबरन वसूली के कारण). दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. आए दिन रेप के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस दिल्लीवासियों की सुरक्षा करने में विफल हो रही है.'
दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की: केजरीवाल
दिल्ली में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए अमित शाह पर क्यों निशाना साध रहे हैं, इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है, अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री हैं. दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह की जिम्मेदारी है. दिल्ली के मतदाताओं ने हमें स्कूलों, अस्पतालों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी. हमने उन्हें अस्पताल और स्कूल ठीक करके दिए. दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा को एक ही जिम्मेदारी दी- कानून व्यवस्था की. लेकिन हालात उनके नियंत्रण से बाहर हो गए हैं.'
तो क्या आप अपना ध्यान पीएम मोदी से हटाकर अब गृह मंत्री शाह पर केंद्रित कर रहे हैं? इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इससे साबित होता है कि मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहा हूं. मैं 2 करोड़ दिल्लीवासियों की ओर से हाथ जोड़कर, अमित शाह से दिल्ली को बचाने के लिए कार्रवाई करने की अपील करता हूं.'
दिल्ली शुक्रवार को फिर गोलियों की तड़तड़ाह से गूंज उठी. शाहदरा के विश्वास नगर में आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी सुनील जैन पर फायरिंग झोंक दी. वह मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे. सुनील जैन बर्तन की दुकान चलाते थे. डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने उन पर बदमाशों ने छह से सात राउंड फायरिंग की. सुनीज जैन की मौके पर ही मौत हो गई.
अमित भारद्वाज