'दिल्ली में सब दहशत में हैं...', डबल मर्डर पर केजरीवाल का केंद्र पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो गई है. दिल्ली गैंगस्टरों के नियंत्रण में है. शूटरों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन इन वारदातों के पीछे के मास्टरमाइंड खुले घूम रहे हैं. दिल्ली पुलिस दिल्लीवासियों की सुरक्षा करने में विफल हो रही है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेरा. (PTI Photo) अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेरा. (PTI Photo)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने आजतक से विशेष बातचीत में कहा, 'दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो गई है. दिल्ली गैंगस्टरों के नियंत्रण में है. शूटरों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन इन वारदातों के पीछे के मास्टरमाइंड खुले घूम रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आज सुबह विश्वास नगर में सुनील जैन को सरेआम गोलियों से भून दिया गया. अपराधी इतने बेखौफ कैसे हो गए हैं? मैं व्यक्तिगत रूप से कई व्यापारियों को जानता हूं जो दिल्ली छोड़ रहे हैं (जबरन वसूली के कारण). दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. आए दिन रेप के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस दिल्लीवासियों की सुरक्षा करने में विफल हो रही है.' 

दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की: केजरीवाल

दिल्ली में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए अमित शाह पर क्यों निशाना साध रहे हैं, इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है, अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री हैं. दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह की जिम्मेदारी है. दिल्ली के मतदाताओं ने हमें स्कूलों, अस्पतालों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी. हमने उन्हें अस्पताल और स्कूल ठीक करके दिए. दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा को एक ही जिम्मेदारी दी- कानून व्यवस्था की. लेकिन हालात उनके नियंत्रण से बाहर हो गए हैं.'

Advertisement

तो क्या आप अपना ध्यान पीएम मोदी से हटाकर अब गृह मंत्री शाह पर केंद्रित कर रहे हैं? इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इससे साबित होता है कि मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहा हूं. मैं 2 करोड़ दिल्लीवासियों की ओर से हाथ जोड़कर, अमित शाह से दिल्ली को बचाने के लिए कार्रवाई करने की अपील करता हूं.'

दिल्ली शुक्रवार को फिर गोलियों की तड़तड़ाह से गूंज उठी. शाहदरा के विश्वास नगर में आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी सुनील जैन पर फायरिंग झोंक दी. वह मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे. सुनील जैन बर्तन की दुकान चलाते थे. डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने उन पर बदमाशों ने छह से सात राउंड फायरिंग की. सुनीज जैन की मौके पर ही मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement