...तो ऐसे निकाह में शामिल नहीं होंगे उलेमा और काजी, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का फैसला

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दहेज प्रथा को रोकने के लिए अहम फैसला लिया है. अब जहां बेटियों की शादी में दहेज के लिए जबरन लेनदेन होता है, वहां उलेमा और काजी नहीं जाएंगे. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • बेटियों पर जुल्म को रोकने के लिए उठाया कदम 
  • कई राज्यों के उलेमा और काजी संग हुई बैठक
  • दहेज के खिलाफ बड़ा अभियान 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शादी को आसान बनाने के साथ ही रीति-रिवाजों और प्रथाओं पर अंकुश लगाने का फैसला किया है. विशेष रूप से दहेज लेन-देन और बेटियों पर हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा अभियान शुरू किया गया है.

इसलिए शुरू हुआ अभियान 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में कहा गया है कि 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शादी को आसान बनाने और रीति-रिवाजों और प्रथाओं पर अंकुश लगाने के लिए और विशेष रूप से दहेज लेन-देन और बेटियों पर हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए अभियान शुरू किया है.' 

Advertisement

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शादी को आसान बनाने और रीति-रिवाजों और प्रथाओं पर अंकुश लगाने के लिए और विशेष रूप से दहेज लेन-देन और बेटियों पर हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए अभियान शुरू किया है। (1/3)

— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) March 21, 2021

उलेमाओं के साथ चल रही बैठक

दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि 'बोर्ड के सचिव इस अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के उलेमा और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके अभियान शुरू किया है. 

बोर्ड के सचिव @MaulanaUmrain साहब इस अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के उलमा और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके अभियान शुरू किया है। अन्य राज्यों में काम कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा इन्शा अल्लाह । (2/3)

Advertisement
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) March 21, 2021

लिया गया ये फैसला

वहीं तीसरे ट्वीट में कहा गया है कि 'इस अभियान में, यह भी तय किया गया है कि जिस शादी में दहेज के लिए जबरन लेन-देन होता है, उसमें उलेमा और काजी शामिल न हों, यह कदम बेटियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है.'

इस अभियान में, यह भी तय किया गया है कि जिस शादी में दहेज के लिए जबरन लेन-देन होता है, उसमें उलमा और क़ाज़ी शामिल ना हों, यह कदम बेटियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। (3/3)

— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) March 21, 2021

बता दें कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन बड़े मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद में ससुरालवालों की ओर से दहेज की बढ़ती मांग की वजह से 23 वर्षीय आयशा ने आत्महत्या कर ली थी. इस केस के बाद विभिन्न मुस्लिम संगठनों दहेज को नाजायज बताते हुए इस प्रथा को रोकने की अपील भी की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement