22 अप्रैल को MCD चुनाव, मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं देगी BJP

मनोज तिवारी बोले कि बीजेपी परिवारवाद के खिलाफ है, हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली हमारे इस निर्णय को मानेगी. उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले से मौजूदा पार्षदों को तकलीफ होगी, लेकिन हम नये चेहरों को मौका देना चाहते हैं.

Advertisement
कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

संदीप कुमार सिंह / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

अप्रैल में होने वाले दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर राजधानी में राजनीति गर्मा गई है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि किसी भी मौजूदा पार्षद को आने वाले चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा. तिवारी बोले कि वह नये चेहरों के साथ चुनाव लड़ेंगे. वहीं किसी भी पार्षद के रिश्तेदार को भी टिकट नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

एमसीडी चुनावों के लिए 22 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 25 अप्रैल को परिणाम आएंगे. 27 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे.

मनोज तिवारी बोले कि बीजेपी परिवारवाद के खिलाफ है, हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली हमारे इस निर्णय को मानेगी. उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले से मौजूदा पार्षदों को तकलीफ होगी, लेकिन हम नये चेहरों को मौका देना चाहते हैं. वहीं केजरीवाल के ईवीएम पर सवाल उठाने पर तिवारी बोले कि पहले केजरीवाल उस मशीनों को हटवा दें जिससे उनको 70 में से 67 सीटें मिली थी.

माकन का पलटवार
बीजेपी के इस फैसले पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि बीजेपी के पार्षद रो रहे हैं, उनकी पार्टी यह खुद मान रही है कि उन्होंने कुछ काम नहीं किया है इसलिए उनके टिकट को काटा जा रहा है. माकन ने कहा कि हमें भरोसा है कि हमारे पार्षदों ने काम किया है इसलिए हम उन्हें चुनाव में उतार रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement