पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पर्यटक स्थलों पर लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. खास तौर पर पर्यटक स्थलों पर. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को भी नियंत्रित किया गया है. आपको बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर पहलगाम के टूरिस्ट प्लेस पर गोलीबारी कर दी थी. जिसमें 28 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला भी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमला: सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली लौट रहे PM मोदी

इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने इस हमले को "हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा" बताया.

वहीं, कश्मीर घाटी में बुधवार को 35 साल में पहली बार आतंकवादी हमले के खिलाफ बंद रहा. सभी क्षेत्रों के संगठनों ने पहलगाम पर्यटन स्थल में हत्याओं के विरोध में बंद का समर्थन किया. फिलहाल घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में अधिकांश दुकानें, ईंधन स्टेशन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. शहर भर में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहीं हैं. सरकारी परिवहन भी कम चल रहे हैं लेकिन निजी वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं.

Advertisement

इलके अलावा घाटी के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बंद का आह्नान किया है. हमले के विरोध में बंद को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अन्य राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement