Delhi: बात करने से इनकार किया तो लड़की के गले पर दे मारी सर्जिकल ब्लेड

Delhi: द्वारका पुलिस का कहना है कि आरोपी सनकी है. वह पहले भी लड़की पर हमला कर चुका है. वह पढ़ा-लिखा है और सर गंगाराम अस्पताल में नौकरी करता है. उसे गिरफ्तार करने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ओपी शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

दिल्ली पुलिस ने सर्जिकल ब्लेड से लड़की पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ने आरोपी से बात करने से मना कर दिया था. इससे गुस्साए युवक ने सर्जिकल ब्लेड से लड़की पर हमला कर दिया था. उसके गले और शरीर पर गंभीर घाव हुए थे. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सनकी है. वह पहले भी इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.  

Advertisement

दरअसल, 3 जुलाई को दिल्ली के द्वारका इलाके में कार में बैठी युवती पर सर्जिकल ब्लेड से हमला किया गया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के बाद से द्वारका सेक्टर 13 पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था. जिनमें आरोपी नजर आया था.

सर गंगाराम अस्पताल से गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी साहिल को सर गंगाराम अस्पताल से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. वह अपने परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहता है. उसने पुलिस को आगे बताया कि 2 जुलाई की रात को जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए वह पत्नी के साथ द्वारका सेक्टर 13 में मौजूद रेडिसन ब्लू होटल में आया हुआ था.

Advertisement

आरोपी ने आगे बताया कि तीन जुलाई की दोपहर में होटल से चेकआउट करने के बाद पत्नी को मायके छोड़ आया. इसके बाद वापस सेक्टर 13 आ गया. आरोपी ने बताया कि पहली बार इतने बड़े होटल में आया था. उसे होटल बहुत पसंद आया था, इसलिए वापस यहां आकर इलाके में घूमने लगा. इसी दौरान उसकी नजर सड़क किनारे खड़ी कार में बैठी लड़की पर गई.

आरोपी ने बताया कि कार का दरवाजा खुला हुआ था. उसने लड़की से दरवाजा बंद करने के लिए कहा था. इस बात पर उनके बीच बहस हो गई. तभी उसने सर्जिकल ब्लेड से लड़की पर हमला कर दिया था. 

आरोपी सनकी, भेजा गया तिहाड़ जेल

पुलिस के मुताबिक आरोपी पढ़ा लिखा है और गंगाराम हॉस्पिटल में फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिवके तौर पर काम करता था. वहीं, पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति सनकी टाइप का है. इस पर पहले भी गुलाबी बाग थाने में इसी तरह से महिला के साथ झगड़ा और उसके बाद घायल करने का मामला दर्ज हुआ था. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और अब आरोपी को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement