केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में उपवास रखेगी AAP, अमेरिका सहित इन देशों में भी अनशन की तैयारी

AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों ने अरविंद केजरीवाल और AAP के गठन का समर्थन किया था. दुनिया भर में रहने वाले भारतीय अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली के जंतर-मंतर और भगत सिंह के पैतृक गांव खड़खड़कलां में सामूहिक उपवास रखेगी. AAP ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अंतरराष्ट्रीय बयान देने का प्रयास किया. AAP अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और नॉर्वे में सामूहिक उपवास रखेगी. इसके अलावा देश के पूरे राज्यों की राजधानी में सामूहिक उपवास रखा जाएगा. AAP अमेरिका में न्यूयॉर्क स्क्वायर, भारतीय दूतावास समेत कई स्थानों पर अनशन करेगी.

Advertisement

आप ने समर्थकों से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें व्हाट्सएप नंबर 72900-37700 पर भेजने को कहा है. 

AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों ने अरविंद केजरीवाल और AAP के गठन का समर्थन किया था. दुनिया भर में रहने वाले भारतीय अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी ने दिल्ली सरकार के स्कूल का दौरा किया, इससे प्रवासी भारतीयों को गर्व महसूस हुआ. गोपाल राय ने कहा कि दूसरे देशों द्वारा जारी किए गए बयान एक अलग मुद्दा है. प्रवासी भारतीयों द्वारा अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सामूहिक उपवास का आयोजन किया जाएगा.

केजरीवाल पर क्या है आरोप
शराब घोटाले को लेकर पहला आरोप ईडी की चार्जशीट के मुताबिक यही है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले के एक आरोपी से फोन पर बात की और कहा- विजय नायर मेरा आदमी है, ट्रस्ट करो. चार्जशीट के मुताबिक दूसरा आरोप है- नई शराब नीति के तहत आंध्र प्रदेश के एक सांसद से मुलाकात करके उन्हें केजरीवाल ने व्यापार करने का न्योता दिया. सांसद से जुड़े लोगों ने कारोबार किया भी. तीसरा आरोप है कि नई शराब नीति कैसी बने, इस मीटिंग में सिसोदिया और अधिकारी केजरीवाल के सामने मौजूद थे.

Advertisement

क्या है मामला
मामला साल 2021-22 का है. प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि एक्साइज पॉलिसी को तैयार करने से लेकर लागू करने तक में गड़बड़ी की गई. कथित शराब घोटाले में राज्य सरकार को 2873 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. आरोप है कि दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार ने 136 करोड़ रुपए लाइसेंस फीस माफ कर दी. इसके एवज में 100 करोड़ रुपए लिए गए. इस कथित घोटाले में तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता भी शामिल हैं. वो इस समय ईडी की कस्टडी में है. जांच एजेंसी दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है. कथित शराब घोटाले में ईडी ने अब तक 6 चार्जशीट कोर्ट में दायर की हैं और 128 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. ईडी द्वारा इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement