BJP के 'रेवड़ी' आरोपों पर AAP का 'रेवड़ीमैन' जवाब, शेयर किया पोस्टर

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर रेवड़ीमैन का पोस्टर जारी किया है. उन्होंने ये पोस्ट बीजेपी के रेवड़ी कल्चर के आरोपों के जवाब में रिलीज किया है. इस पोस्टर में आप ने दिल्ली सरकार की प्रमुख योजनाओं को दिखाया है.

Advertisement
आप ने शेयर किया रेवड़ीमैन का पोस्टर. (Photo source @Soical Media) आप ने शेयर किया रेवड़ीमैन का पोस्टर. (Photo source @Soical Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप पर रेवड़ी कल्चर का आरोप लगाते हुए घेरती है. इसके जवाब में आप ने मंगलवार को बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए रेवड़ीमैन का पोस्टर जारी किया है.  

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल का एक टून चित्र लगाया गया है, जिनमें उन्हें रेवड़ी मैन का नाम दिया है. 'रेवड़ीमैन' के इस पोस्टर में कहा गया है कि यहां जनता का पैसा जनता को दिया जाता है. और उसी के नीचे चार तस्वीरों के जरिए दिल्ली में बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और मुफ्त बिजली व्यवस्था को दिखाया गया है.

Advertisement

जनता को मिलने वाली मुफ्त योजनाओं के बारे में केजरीवाल का कहना है कि अगर मंत्रियों नेताओं सांसदों को मुफ्त मिल सकता है तो जनता को क्यों नहीं. उनका कहना है कि जनता टैक्स देती है तो टैक्स के बदले उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुफ्त मिलनी चाहिए. 

दरअसल, बीजेपी मुफ्त योजनाओं का विरोध करते हुए विपक्षी दलों की सरकार पर रेवड़ी कल्चर का आरोप लगाती है. इसी मुद्दे पर बीजेपी ने दिल्ली की आप सरकार को घेरती आई है. लेकिन अब आप ने रेवडी मैन का पोस्टर जारी कर बीजेपी पर कटाक्ष किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement