AAP के बुरे दिन, अब केजरीवाल के विधायक पवन शर्मा को डेढ़ साल की सजा

उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा को एक पुराने मामले में 18 महीने की जेल हो गई है.

Advertisement
विधायक पवन शर्मा को 1 लाख रुपये का जुर्माना भी विधायक पवन शर्मा को 1 लाख रुपये का जुर्माना भी

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

आम आदमी पार्टी को लगातार को दिनों में दो बड़ा झटका लगा है. बुधवार को AAP विधायक संदीप कुमार सेक्स स्कैंडल में बुरी तरह से फंसे. पार्टी अभी इस झटके ऊबर भी नहीं पाई थी कि अगले दिन गुरुवार को पार्टी को एक और करारा झटका लगा है. अब उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा को एक पुराने मामले में 18 महीने की जेल हो गई है.

Advertisement

2009 में मजदूर की हुई थी मौत
दरअसल जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से एक के बाद एक विधायक किसी न किसी कारण से विवादों में घिरते जा रहे हैं. पवन शर्मा के खिलाफ साल 2009 से एक स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत के मामले को लेकर कोर्ट केस चल रहा था. जिसको लेकर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पवन कुमार शर्मा को 18 महीने की सजा सुनाई है, हालांकि बाद उन्हें अदालत ने जमानत मिल गई.

कोर्ट ने विधायक को 1 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया
गौरतलब है कि स्टील फैक्ट्री में मजदूर को लेकर लापरवाही का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने विधायक को 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. पिछले 7 सालों से इस मामले की सुनवाई चल रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement