'विपक्षी नेताओं का प्रचार रोकना चाहती है बीजेपी...', ED के चौथे समन पर बोले गोपाल राय

ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा नोटिस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं के प्रचार को रोकना चाहती है.

Advertisement
केजरीवाल को भेजे चौथे समन पर बोले गोपाल राय. (फाइल फोटो) केजरीवाल को भेजे चौथे समन पर बोले गोपाल राय. (फाइल फोटो)

आदित्य के. राणा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

दिल्ली शराब घोटाला मामले में शनिवार एक बार फिर से ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है  और उन्हें 18 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है. केजरीवाल को भेजे गए इस समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया दी है.

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि एक बात समझ नहीं आती कि कल मीडिया में सीएम का कार्यक्रम गोवा जाने का घोषित हुआ और फिर ईडी ने नोटिस भेज दिया. विपक्षी नेताओं को प्रचार करने से रोकना चाहते हैं. ED जैसी संवैधानिक संस्था का नोटिस सीएम के पास पहुंचने से पहले मीडिया में पहुंच गया है.

Advertisement

BJP मुख्याल पर करेंगे प्रदर्शन: गोपाल राय

उन्होंने आगे कहा कि रविवार 14 से 21 जनवरी तक AAP घर बचाओ, भाजपा हटाओ अभियान शुरू करेगी और 21 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 जनवरी को समन भेजने से पहले 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी तक तीन नोटिस जारी किए थे, लेकिन केजरीवाल एजेंसी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए.

वहीं, शुक्रवार को AAP ने दावा किया था कि PMO के आदेश पर केंद्र सरकार दिल्ली में पूरी तरह से झुग्गियों को खत्म करने की साजिश रच रही है. आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा था कि 9 जनवरी को PMO के एडवाइजर तरुण कपूर की अध्यक्षता में बैठक हुई और अधिकारिक तौर पर बड़े आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली में सभी झुग्गियों को तोड़कर झुग्गीवासियों को सड़क पर लाने का काम होने जा रहा है.

Advertisement

CM को गिरफ्तार कर सकती है ईडी: AAP नेता

ईडी द्वारा केजरीवाल को भेजे जा रहे नोटिस पर आप नेताओं का दावा है कि जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है. आप नेताओं का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करना है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे दे.

ईडी पहले भी कर चुकी है केजरीवाल से पूछताछ

आपको बता दें कि दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ईडी सीएम केजरीवाल से पिछले साल के शुरुआती महीने 16 अप्रैल को करीब 9 घंटों तक लंबी पूछताछ की थी, लेकिन उसके बाद केजरीवाल एक भी नोटिस पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement