दिल्लीः पदयात्रा में केजरीवाल पर हमला, AAP का बड़ा दावा, BJP पर लगाया आरोप

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले का मामला सामने आया है. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से भेजे गए गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है.

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.

Advertisement

भाजपा केजरीवाल की जान लेना चाहती हैः सीएम आतिशी 

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि आज पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया.  भाजपा ने पहले उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार करवाया. वे जेल में थे और जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई. जब वे कोर्ट गए तो उन्हें इंसुलिन मिली. भाजपा अरविंद केजरीवाल के काम को रोकना चाहती है. भाजपा केजरीवाल की जान लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर कई बार हमले की कोशिश की गई और हर बार जांच में पता चला कि इन हमलों में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे हैं. कुछ भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को माला पहनाने आए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन पर हमला करना शुरू कर दिया.

विकासपुरी पदयात्रा के दौरान हुआ हमला

Advertisement

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा से जुड़े लोगों ने विकासपुरी पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल पर हमले करवा रहे हैं. अगर केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो उसके लिए भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.

'केजरीवाल पर हमला कायराना'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में थे, तब उनका इंसुलिन बंद कर दिया गया, ये कोशिश की गई कि उनकी किडनी खराब हो जाएं, अब इस तरह का हमला कायराना है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उन्हें जनता का प्यार मिल रहा है, वह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. 

AAP के दावे पर क्या बोली बीजेपी?

अरविंद केजरीवाल पर हमले के दावे पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन AAP इसे हमला बता रही है. लोग चाहते थे कि अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक उन्हें दिया जा रहा गंदा पानी पिएं.

पश्चिम जिले में आज केजरीवाल का कोई दौरा नहीं हुआः डीसीपी

Advertisement

इस मामले को लेकर पश्चिमी दिल्ली डीसीपी ने कहा कि आज पश्चिम जिले में अरविंद केजरीवाल का कोई दौरा नहीं हुआ और थाना विकासपुरी में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement