बेटी हर्षिता की शादी में अरविंद केजरीवाल ने किया जमकर डांस, सिसोदिया, राघव और भगवंत मान भी थिरके

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने भव्य समारोह में संभव जैन से शादी की. आयोजन में राजनीति और मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, मीका सिंह शामिल हुए. अरविंद केजरीवाल को परिवार और दोस्तों के साथ डांस करते देखा गया.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अपनी बेटी की शादी समारोह के दौरान अरविंद केजरीवाल अपनी बेटी की शादी समारोह के दौरान

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:20 AM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी का आयोजन एक फाइव स्टार होटल में आयोजित किया गया था. शादी समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप नेता मनीष सिसोदिया, पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, सिंगर मीका सिंह समेत कई दिग्गज लोग शामिल हुए. शादी समारोह में केजरीवाल ने जमकर डांस किया. 

Advertisement

शादी समारोह का वीडियो वायरल

बेटी हर्षिता के शादी में केजरीवाल ने जमकर डांस किया. कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पुष्पा 2 फिल्म के गाने 'अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी' पर डांस करते दिखे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाबी गाने पर थिरकते हुए दिखे.

शादी समारोह की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें मीका सिंह, राघव चड्ढा, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: AAP क्यों चाहती है कि केजरीवाल की तरह राहुल-सोनिया को भी जेल भेजा जाए?

हर्षिता केजरीवाल एजुकेशनल बैकग्राउंड क्या है?

हर्षिता केजरीवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की. हर्षीता की 12वीं की परीक्षा में 96 फीसदी अंक आए थे. 2014 में IIT-JEE में 3322वीं रैंक के साथ IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया. वह अपने विभाग में तीसरे स्थान पर रहीं. स्नातक करने के बाद उन्होंने गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी भी की थी. हर्षिता की सफलता सिर्फ उनके शैक्षिक प्रदर्शन तक सीमित नहीं रही. उन्होंने संभव जैन के साथ स्टार्टअप भी शुरू किया था. संभव भी IIT दिल्ली से पढ़े हैं और एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट रह चुके हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक सफर

अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक सफर की शुरुआत 2011 में हुई थी, जब उन्होंने अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में जन लोकपाल आंदोलन का हिस्सा बने. 2012 में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापनी की और 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की. हालांकि, 49 दिन सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया. 2015 के चुनाव में फिर जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बने. फिर 2020 के चुनाव में भी जीतकर मुख्यमंत्री बने. हालांकि, 2025 में बीजेपी से चुनाव हार गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement