'कश्मीरी पंडितों की हत्या...कहां छुप गए अमित शाह, प्रधानमंत्री और सारे मंत्री'

कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही है. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित कई नेता शामिल हैं.

Advertisement
मंच से संबोधन करते संजय सिंह- फोटो ट्विटर मंच से संबोधन करते संजय सिंह- फोटो ट्विटर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • शनिवार को कश्मीरी पंडितों ने किया था अनशन
  • केजरीवाल सहित कई नेता हुए शामिल

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह सहित कई नेता शामिल हैं. संजय सिंह ने कहा, कश्मीरी पंडितों के साथ अनेक घटनाएं हो रही हैं. घाटी में पंडितों को चुन-चुन के मारा जा रहा है. कश्मीर फाइल्स के नाम पर जो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे थे. भाजपा के सारे सांसद, विधायक, मंत्री और प्रधानमंत्री कह रहे थे कि कश्मीर फाइल्स देखो. कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है तो कहां छुप गए अमित शाह, प्रधानमंत्री और सारे मंत्री कहां गए?

Advertisement

मोदी जी ने 90 का कश्मीर बना दिया
संजय सिंह ने कहा, मोदी जी ने कहा था नया कश्मीर बनेगा नया कश्मीर तो नहीं बना लेकिन मोदी जी ने अपने 90 का कश्मीर बना दिया. भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि राष्ट्रीय शर्म की सरकार है. उन्होंने कहा कि 1990 में भी सरकार कश्मीरी पंडितों को मारा जा रहा है और फिर बीजेपी की सरकार है. सरकार को चिंता नहीं है कि कश्मीर पंडितों को कैसे बचाया जाए बल्कि चिंता है कि सतेंद्र जैन को कैसे जेल में डाला जाए, मनीष सिसोदिया कैसे गिरफ्तार किया जाए और आम आदमी पार्टी के लोगों को कैसे जेल में डाला जाए.

'नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म नहीं हुआ'
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, मोदी जी ने कहा था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो बताइए आज कैसे आतंकवादी कश्मीरी पंडितों की हत्या कर रहे हैं. 45 वर्षों में बेरोजगारी का स्तर नरेंद्र मोदी के राज में सबसे ऊपर लेकिन मोदी जी को शर्म नहीं आती. शर्म आती है यह पढ़कर भी हमारा देश हंगर इंडेक्स में बांग्लादेश के भी नीचे चला गया. 

Advertisement

सिसोदिया बोले- 'कश्मीर जल रहा है'
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज‌ कश्मीर जल रहा है. बीजेपी ने कश्मीर को अपनी घटिया राजनीति का अड्डा बना दिया है. जब विपक्ष में थे तो कहते सब ठीक कर देंगे अब जब सरकार में हैं तो फिर से कश्मीर को 1990 के दशक का बना दिया. उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर की विधानसभा भंग कर दी और केंद्र शासित प्रदेश बना दिया. ये सब अपने अपनी सत्ता बनाने के लिए किया. 

सिसोदिया ने कहा, युवा रोजगार मांग रहा है आप उसपर गोलियां चलवा रहे हो. राजस्थान का एक युवा नौकरी करने गया लेकिन उसे गोलियां मिली. मैं 1990 में में मैं जम्मू में ही था. आज भी कश्मीरी अपने-अपने घरों में ताला लगाकर जम्मू के कैंप, मपंजाब आ रहे हैं दिल्ली की तरफ चल रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री  @ArvindKejriwal आज दोपहर 12:15 बजे जंतर-मंतर पर कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के खिलाफ जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे.


तीन महीनों में 13 लोगों की गोली मारकर हत्या
जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में नागरिकों की हत्याओं में वृद्धि देखी गई है. तीन महीनों में 13 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और एनएसए अजीत डोभाल ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement