भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित दिल्ली नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया को लेकर महा अभियान शुरू किया है. वहीं निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दुर्गेश पाठक ने अभियान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने कहा कि डेंगू मच्छर के खिलाफ जिस दवा का छिड़काव किया जा रहा है, उसे खरीदने में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. 25 जुलाई 2019 को बीजेपी शासित तीनों निगमों ने मिलकर यह दवा खरीदी थी और इस दवा की कीमत 3256 रुपये 80 पैसे प्रति किलो बताई थी.
दुर्गेश पाठक ने दावा किया कि यही दवा भोपाल नगर पालिका ने 2500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी है. जब भोपाल नगर पालिका ने यह दवा 2500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी है, तो बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम ने वही दवा 3256 रुपये 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से कंपनी को लगभग 750 रुपये प्रति किलो ज्यादा दाम दिए.
डॉक्टरों के सैलरी संकट पर HC का आदेश- 15 दिन में 8 करोड़ दे दिल्ली सरकार
आम आदमी पार्टी के नेता ने ये भी दावा किया कि दवा खरीदने के समय एमसीडी के डिप्टी चीफ एकाउंटेंट (डीसीए) ने भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि जब ये घोटाला हुआ तो दिल्ली बीजेपी प्रमुख अदेश गुप्ता स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य थे. पाठक ने आदेश गुप्ता से पूछा कि आपको इस घोटाले के बारे में पता था या नहीं?
दुर्गेश पाठक ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यभा सदस्य विजय गोयल का बयान याद दिलाया. जिसमें उन्होंने मार्च 2019 में उन्होंने कहा था कि अगर आप मुझसे कहोगे कि एमसीडी कैसी है? तो मैं कहूंगा कि वो चोर है, मुझे इससे कोई इनकार नहीं है.
कुछ दिन पहले ही दुर्गेश पाठक ने एमसीडी के अंदर जूता घोटाले का भी आरोप लगाया था. इस पर नेता सदन योगेश कुमार वर्मा ने जूता घोटाले का मामला पुराना बताते हुए कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है.
लॉकडाउन में शिक्षकों को नहीं दिया वेतन तो दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई नॉर्थ MCD को फटकार
वहीं इन आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि राजनीतिक ज़मीन पाने के लिए और कितना झूठ बोलोगे, जनता को कितना गुमराह करोगे. जानते हो जिस दवा खरीद में भ्रष्टाचार की बात आप कर रहे हो उसमें हुई खरीद सरकारी कंपनी हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड से हुई. अब बोलो कैसे हुआ होगा भ्रष्टाचार?
दरअसल, 2022 में दिल्ली में निगम का चुनाव होना है. लिहाजा आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. निगम में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में है.
राम किंकर सिंह