दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में मर्डर, आपस में भिड़े छात्र, एक स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. जिस लड़के को चाकू मारा गया, उसका नाम निखिल चौहान है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र आपस में ही भिड़ गए, इस बीच एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में छात्र की मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक यह छात्र संडे को क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे. कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक छात्र के चाकू मार दिया गया. जिस लड़के को चाकू मारा गया, उसका नाम निखिल चौहान है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

क्यों हुआ मर्डर

बता दें कि इस मर्डर की वजह निखिल की गर्लफ्रेंड को माना जा रहा है. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. इसके बाद कहासुनी हुई थी और आज दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने पर चाकू मार दिया.

19 वर्षीय निखिल की हत्या

निखिल चौहान को चरिका पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हमले में मारा गया शख्स निखिल चौहान पुत्र संजय चौहान था. जो कि पश्चिम विहार का निवासी था. बताते चलें कि निखिल चौहान की उम्र मात्र 19 वर्ष थी. 

AAP ने उठाए सवाल

इस हत्याकांड को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'LG साब, आप क्या कर रहे हैं? मेरी दिल्ली की न्याय व्यवस्था बर्बाद हो गई है. आपने हमारी दिल्ली का क्या हाल कर दिया है सर?'

Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे में तीन मर्डर

बता दें कि आज दिल्ली के सबसे पॉश जिले साउथ वेस्ट दिल्ली में एक ही दिन में 3 मर्डर हुए. सुबह 2 बहनों की गोली मारकर हत्या हो गई. इसके बाद शाम को कॉलेज के गेट पर चाकू मारकर छात्र की हत्या कर दी गई. दो बहनों के हत्याकांड को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी सवाल उठाया.

गौरतलब है दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम में अपने भाई के साथ संदिग्ध वित्तीय विवाद को लेकर रविवार तड़के दो लड़कियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरके पुरम के अंबेडकर बस्ती में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय निवासियों द्वारा शूट किए गए एक कथित वीडियो के दानेदार फुटेज में गाली-गलौज के बीच गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बंदूकधारियों ने भागने से पहले अपने हथियारों से फायरिंग की, जबकि एक लड़की जमीन पर पड़ी दिख रही थी और स्थानीय लोग दहशत में चिल्लाते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement