दिल्ली: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिरा, 3-4 लोग जख्मी

गुरुवार को दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया है. जिसकी वजह से आए मलबे में 3-4 लोग घायल हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर पड़ा मलबा गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर पड़ा मलबा

इसरार अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया. सुबह का वक्त होने की वजह से मेट्रो स्टेशन के नीचे जाने वाली सड़क पर लोगों की आवाजाही हो रही थी, जिस वजह से 3 से चार लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है जबकि एक शख्स मलबे में फंस गया. घटना सुबह करीब 11 बजे हुई.

Advertisement

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला जो घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार था. घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. घायल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के तुरंत बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया और स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. 

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है. वहीं इस हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पिंक रूट मेट्रो के नए रूट में से एक है.

Advertisement

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है और जेसीबी मलबे को हटा रही है. हादसे के बाद डीएमआरसी ने इस रूट पर शिव विहार और गोकुलपुरी के बीच मेट्रो के संचालन को रोक दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement