'कोई बच्चा मेरी तरह न झेले...', सुसाइड नोट लिखकर 16 साल के छात्र ने दे दी जान

दिल्ली में मंगलवार को एक 16 वर्षीय स्कूली छात्र की आत्महत्या की घटना ने शहर को झकझोर दिया. ड्रामा क्लब के लिए घर से निकला छात्र कुछ घंटों बाद मृत पाया गया. पुलिस को मिले उसका सुसाइड नोट के अनुसार वह कथित तौर पर स्कूल में मानसिक प्रताड़ना से परेशान था. परिवार और पुलिस दोनों इस घटना की गहराई से जांच कर रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली में सुसाइड नोट लिखकर 16 साल के छात्र ने दी जान (Photo: Representational Image) दिल्ली में सुसाइड नोट लिखकर 16 साल के छात्र ने दी जान (Photo: Representational Image)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार सुबह अपने ड्रामा क्लब के लिए घर से उत्साहित होकर निकला 16 साल का एक स्कूल छात्र दोपहर होते-होते अपनी जिंदगी खत्म कर बैठा. छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा कि उसके अंग दान कर दिए जाएं और कोई भी बच्चा उसकी तरह की तकलीफ से न गुजरे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक,प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला 10वीं कक्षा का यह छात्र दोपहर 2:34 बजे राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नीचे कूद गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पास के BLK अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छात्र द्वारा छोड़े गए नोट में कुछ शिक्षकों के नाम भी लिखे हैं और उन पर लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया गया है. नोट में कहा गया कि स्कूल में होने वाली इस लगातार परेशानी ने उसे भीतर तक तोड़ दिया था. मृतक छात्र के पिता ने भी आरोप लगाया कि उनका बेटा पिछले कई महीनों से स्कूल में अपने साथ होने वाले बर्ताव से परेशान था. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार बेटे की हालत को लेकर चिंता जताई, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ.
 
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड नोट के आधार पर स्कूल और संबंधित शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है और साथ ही पुलिस छात्र के दोस्तों और परिवार से भी बात कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement